सुषमा बोलीं- ‘पासपोर्ट बनवाने के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा 50 किलोमीटर से दूर’
आशीष कुमार सिंह, एबीपी न्यूज़ | 17 Jun 2017 12:50 PM (IST)
नई दिल्ली: देश भर में पासपोर्ट सेवाओं को लोगों के और करीब ले जाने के मकसद से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने (POPSK) यानी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्रों के दूसरे चरण का ऐलान किया है. इसके तहत देश भर में पहले से ही 86 पोस्ट ऑफिसों में चल रहे पासपोर्ट सेवा केन्द्रों की संख्या देश के अलग-अलग हिस्सों में और बढा कर इनमें 149 और नए केन्द्रों को खोला जाएगा. इस मौके पर सुषमा स्वराज के साथ संचार और पोस्ट ऑफिस मंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद थे. सुषमा स्वराज ने इस मौके पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा की दूसरे चरण की शुरुआत के साथ ही अब देश में कसी भी नागरिक को 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर पासपोर्ट सेवाओं के लिए नहीं जाना होगा. गौरतलब है कि पासपोर्ट सेवा केन्द्रों की शुरूआत मनमोहन सरकार के दौरान तत्कालीन विदेश मंत्री एसएम कर्शना के कार्यकाल के दौरान हुई थी और अब सुषमा इनाम सेवाओं को तेजी से आगे बढा रही हैं. ये भी एक इत्तेफाक है कि एस एम कर्शना अब खुद बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.