दिल्ली: आम आदमी पार्टी कुमार विश्वास की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं. दिल्ली में आप दफ्तर के बाहर कुमार विश्वास पर पोस्टर के जरिए हमला किया गया है. पोस्टर में कुमार विश्वास को बीजेपी का करीबी और आप का गद्दार बताया गया है.

आप दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में लिखा है, ''भाजपा का यार है, कवि नहीं गद्दार है. छिप-छिप हमला करता है, वार पीठ पर करता है. ऐसे धोखेबाजों को बाहर करो- बाहर करो. कुमार विश्वास का काला सच खुलकर बताने के लिए भाई दिलीप पांडे का आभार.''

कुछ दिन पहले ही आप विधायक अमानतुल्लाह खान और कुमार विश्वास के बीच एक-दूसरे पर हमले जगजाहिर हुए थे. विवाद के बाद कुमार ने खुलकर विरोध जताया तो आप ने अमानतुल्लाह को निलंबित कर कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बना दिया था.

पिछले दिनों आप नेता दलीप पांडेय ने ट्वीट कर कुमार विश्वास पर हमला किया था और वसुंधरा राजे पर हमला ना करने का आरोप लगाया था.

दिलीप पांडे ने ट्वीट कर लिखा था,  भैया, ''आप कांग्रेसियों को खूब गाली देते हो, पर कहते हो राजस्थान में वसुंधरा के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे, ऐसा क्यों?''