1. हरिवंश नारायण सिंह राज्यसभा के उपसभापति चुने गए हैं. एनडीए ने इस पद के लिए उन्हें अपना उम्मीदवार चुना था. वहीं विपक्ष की तरफ से आरजेडी के मनोज झा उम्मीदवार घोषित किए गए थे. पीएम मोदी ने हरिवंश को बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों और पत्रकारिता के जरिए उन्होंने एक ईमानदार पहचान बनाई है. https://bit.ly/2ZwLFkc 2. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सांसदों का कोरोना टेस्ट किया गया. अब तक आई टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा के 17 और राज्यसभा के 6 सांसद कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. https://bit.ly/32usnh6 3. दिल्ली में रेलवे ट्रैक किनारे बनी 48000 झुग्गियों को हटाने के मामले में सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने आज सुप्रीम कोर्ट में कहा कि लोगों के पुनर्वास पर केंद्र, रेलवे और दिल्ली सरकार में चर्चा जारी है. अभी किसी को भी नहीं हटाया जाएगा. https://bit.ly/32v6wqa 4. महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पर भी निशाना साधा है. कंगना ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की दिक्कत ये है कि उन्होंने मूवी माफिया का पर्दाफाश किया. कंगना ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुशांत के कातिल मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे के साथ हैं. https://bit.ly/3iuTVJ2 5. सुशांत सिंह राजपूत के फार्म हाउस पर NCB की टीम ने सर्च किया था. सर्च के दौरान कुछ दवाएं और कुछ नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजें भी मिलीं. फार्म हाउस के अंदर हुक्का पीने वाला सामान जिसे बड और गांजा पीने के लिए भी यूज किया जाता है, मिले हैं. दवाइयां भी मिली हैं. https://bit.ly/2Rr6F7q अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.