मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के फार्म हाउस पर NCB की टीम ने सर्च किया था. सर्च के दौरान कुछ दवाएं और कुछ नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजें भी मिलीं. लेकिन उनको काफी साफ किया जा चुका है. इनसे पता चलता है कि फार्म हाउस में पार्टी होती थी.

फार्म हाउस के अंदर हुक्का पीने वाला सामान जिसे बड और गांजा पीने के लिए भी यूज किया जाता है, मिले हैं. दवाइयां भी मिली हैं.

एनसीबी के टीम की नजर फार्म हाउस पर आने वाले लोगों पर हैं. वो ये जानना चाहती है कि कौन-कौन सुशांत के फार्म हाउस पर आते थे.

इसके साथ ही एनसीबी ने फार्म हाउस के पास का सीसीटीवी और डीवीआऱ भी सीज किया है.

एनसीबी की टीम फार्म हाउस के आगे उस ऑयर लैंड ओर भी गई थी जहां सुशांत रिया के अलावा दो बॉलीवुड की एक्ट्रेस को लेकर गए थे.

उस ऑयर लैंड ओर ड्रग्स पार्टी की जानकारी भी टीम को मिली है.

अंकिता लोखंडे ने सुशांत की याद में सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल नोट, कहा- 'तुम हमेशा हमारी यादों में रहोगे'