Solar Eclipse: भारत समेत दुनिया में दिखा ‘रिंग ऑफ फायर’, पीएम मोदी ने भी देखा ‘सूर्य ग्रहण’

आज सूर्य ग्रहण है. भारत में केरल के कासरगोड में रिंग ऑफ फायर दिखा है. बाकी जगह सिर्फ आंशिक सूर्य ग्रहण दिख रहा है. दुबई से लेकर दुनिया के कई हिस्सों में सूर्यग्रहण देखने के लिए लोग उमड़े हुए हैं. सूर्य ग्रहण से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

ABP News Bureau Last Updated: 26 Dec 2019 01:37 PM

बैकग्राउंड

सूर्य ग्रहण LIVE: आज सूर्य ग्रहण है. भारत में केरल के कासरगोड में रिंग ऑफ फायर दिखा है. बाकी जगह सिर्फ आंशिक सूर्य ग्रहण दिख रहा है. दुबई से लेकर...More

तमिलनाडु में कई जगहों पर सूर्य ग्रहण देखने को मिला और सैकड़ों लोगों ने यह नजारा देखा. धार्मिक मान्यता के कारण सूर्य ग्रहण के दौरान राज्य में कई मंदिर बंद रहे. चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, उदगमंडलम और मदुरै समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में साल का आखिरी सूर्य ग्रहण साफ दिखाई दिया. हालांकि कोयंबटूर और इरोड से मिली खबरों के मुताबिक वहां बादल छाए होने के कारण ग्रहण अच्छी तरह दिखाई नहीं दिया.