Suchana Seth CEO Case: 4 साल के बेटे की हत्या की आरोपी मां सूचना सेठ का मामला सुर्खियों में है. कैसे एक मां अपने मासूम को ही मौत के घाट उतार सकती है, यह सवाल लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं.


इस बीच पुलिस ने इस मामले में नए खुलासे किए हैं. जांच अधिकारियों का दावा है कि सूचना अलग हो चुके पति से लाखों रुपये गुजारा भत्ता चाहती थी. कहा जा रहा है कि पति को बेटे से मिलने नहीं देने की सनक में सूचना ने अपने ही मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया.


पति से हर महीने ढाई लाख रुपये गुजारा भत्ता चाहती थी
फिलहाल, इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और आरोपी महिला को 6 दिनों की रिमांड पर भेजा गया है. उससे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना पति वेंकट रमन से 2.5 लाख रुपये हर महीने गुजारा भत्ता हासिल करना चाहती थी. उसका कहना था कि पति की सालाना आय एक करोड़ रुपये से ज्यादा है. उसने वेंकटरमन पर शारीरिक उत्पीड़न करने के भी आरोप लगाए हैं. खबर है कि इस संबंध में सूचना ने कोर्ट में WhatsApp मैसेज और तस्वीरें भी जमा कर दी हैं.


बेटे की हत्या के पहले इंस्टाग्राम पर दिया खास मैसेज
पुलिस जांच में पता चला है की सूचना ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतारने से पहले इंस्टाग्राम पर बिल्कुल एक शातिर अपराधी की तरह खास मैसेज दिया था. उसने लिखा था "व्हाट विल हैपन (what will happen)". इसके बाद वह अपने मासूम बेटे को उत्तरी गोवा के एक अपार्टमेंट में ले गई और निर्दयी तरीके से मौत के घाट उतार दिया. वारदात के समय बच्चे के पिता वेंकट रमन इंडोनेशिया में थे.


रमन ने शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों से भी इनकार किया है. कोर्ट ने पत्नी के घर जाने या बातचीत करने पर रोक लगा दी थी. हालांकि अदालत की तरफ से उन्हें रविवार को बच्चे से मिलने की छूट दी गई थी. इस बच्चे का इस्तेमाल सूचना पति को मजबूर करने के लिए करने लगी थी और किसी भी हाल में पति बेटे से न मिल सके, इसीलिए मासूम को ही मौत के घाट उतार दिया.


दोनों ने की थी लव मैरिज
इस मामले की जांच में पता चला है कि वेंकटरमन और सूचना ने लव मैरिज की थी और बेंगलुरु में ही रहे थे. दोनों को साल 2019 में बेटा भी हुआ. इसके बाद दोनों के बीच अनबन रहने लगी और कोर्ट में तलाक का मामला दाखिल हुआ. कोर्ट ने बच्चे की कस्टडी मां को दी लेकिन पिता को मिलने की छूट दी थी. अब उसी मां ने बच्चे को मौत के घाट उतार दिया है. अभी दोनों का तलाक भी नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें:'तकिए या तार से गला घोंटकर की बच्चे की हत्या, दम घुटने से गई मासूम की जान', पोस्टमार्टम से खुला गोवा हत्याकांड का बड़ा राज