Suchna Seth Child Murder Case: गोवा में अपने चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ पुलिस की हिरासत में हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आशंका जताई थी कि उस महिला ने हत्या करने से पहले अपने बेटे को दवा की भारी खुराक दी होगी.


पहले ही मर चुका था बच्चा- आरोपी महिला


एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने यह मर्डर नहीं किया है. आरोपी ने बताया कि जब वह सोकर उठी तो बच्चा पहले ही मर चुका था. हालांकि पुलिस ने कहा, "हम आरोपी की बात से सहमत नहीं हैं. आगे जांच के बाद की बच्चे की हत्या के पीछे के मकसद का पता चल पाएगा."


कर्नाटक से किया गया महिला को गिरफ्तार


पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला सूचना सेठ ने कथित तौर पर गोवा के कैंडोलिम स्थित अपार्टमेंट में अपने बेटे की हत्या कर दी और शव को एक बैग में भरकर टैक्सी से कर्नाटक ले गई. आरोपी महिला को सोमवार (8 जनवरी) की रात को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया और मंगलवार (9 जनवरी) को गोवा लाया गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि बच्चे की हत्या कपड़े या तकिए से दबाकर की गई थी.


हत्या से पहले बच्चे को पिलाई कफ सिरप


न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस अपार्टमेंट में महिला रुकी थी वहां कफ सिरप की दो खाली बोतलें मिलीं. पुलिस को शक है कि उस महिला ने हत्या करने के पहले बच्चे को कफ सिरप की भारी खुराक दी थी. पुलिस ने कहा कि अपार्टमेंट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि महिला ने उन्हें खांसी की दवा (कफ सिरफ) की एक छोटी बोतल खरीदकर लाने के लिए कहा था.


बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया


गोवा के एक कोर्ट ने आरोपी महिला को छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बच्चे के पिता वेंकट रमन जो इंडोनेशिया में रहते हैं, उन्होंने मंगलवार (9 जनवरी) को पोस्टमॉर्टम के बाद बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिया.


मृतक के पिता वेंकट रमन अपने बच्चे का शव चित्रदुर्ग से लेकर एक स्थानीय अपार्टमेंट पहुंचे, जहां उसके अंतिम संस्कार का शुरुआती क्रिया-कर्म किया गया. इसके बाद बच्चे के शव को राजाजी नगर स्थित हरिश्चंद्र घाट ले जाया लाया गया और वहां उसका अंतिम संस्कार किया गया.


ये भी पढ़ें: Suchna Seth Child Murder Case: पति से चाहती थी 2.5 लाख महीने, इस सनक में जिगर के टुकड़े को उतारा मौत के घाट, पढ़ें हत्यारी मां सूचना सेठ की खौफनाक कहानी