केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर बुधवार (24 सितंबर 2025) हिंसक प्रदर्शन हुआ. छात्रों ने सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक में समर्थन जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने CRPF की गाड़ी को आग लगा दी. पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हो गई. वांगचुक बीते कई महीनों से लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक इसको लेकर किसी भी तरह का ठोस कदम नहीं उठाया है.
दरअसल सामाजिक और जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक लद्दाख में कई दिनों से अनशन पर बैठे थे. वे लद्दाख को छठी अनुसूची में रखने और उसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे हैं. लेह में छात्रों ने वांगचुक के समर्थन में बुधवार (24 सितंबर) को विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रों का प्रदर्शन इतना उग्र था कि उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई. पुलिस ने मामले को शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शन और ज्यादा भड़क गया.
सोनम वांगचुक की अगुवाई वाली लद्दाख की एपेक्स बॉडी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को छठी अनुसूची और पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग कर रही है. वांगचुक ने इसके लिए बीते कई दिनों तक भूख हड़ताल भी की. उन्होंने पहले नई दिल्ली तक लंबा मार्च किया था. इसके बाद भूख हड़ताल पर बैठे.
आर्टिकल 370 हटने के बाद दो हिस्सों में बंट गया था जम्मू कश्मीर
बता दें कि 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया गया था. जम्मू कश्मीर एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बना, जबकि लेह और कारगिल को मिलाकर लद्दाख अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गया था. इसी लद्दाख को लेकर पूर्ण दर्जे की मांग हो रही है.