Sri Lankan Navy Arrest Indian Fishermen's: श्रीलंका की नौसेना ने दो अलग-अलग घटनाओं में गैर कानूनी तरीके से मछली पकड़ने के आरोप में कम से कम 34 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया और तीन ‘ट्रॉलर’ जब्त किए. नौसेना के अधिकारियों ने रविवार (26 जनवरी, 2025) को यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रीलंकाई जलक्षेत्र में नियमित गश्त के दौरान मन्नार जिले के तट पर 25 और 26 जनवरी को ये दोनों गिरफ्तारियां की गईं. 

गिरफ्तार किए गए मछुआरों को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है. इस सप्ताह की शुरुआत में यहां भारतीय उच्चायोग ने कहा कि श्रीलंकाई जलक्षेत्र में अवैध तरीके से मछली पकड़ने के लिए पहले भी इसी तरह गिरफ्तार किए गए 41 भारतीय मछुआरों को वापस स्वदेश भेज दिया गया है. इससे पहले 12 जनवरी को भी आठ भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया गया था और दो ‘ट्रॉलर’ (मछली पकड़ने में इस्तेमाल किया जाने वाला जहाज) जब्त किए गए थे. गिरफ्तार किए गए 32 मछुआरे तमिलनाडु से और दो केरल से हैं.

सीएम एमके स्टालिन ने उठाया मुद्दा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने इसके पहले 12 जनवरी विदेश मंत्री एस जयशंकर को चिट्ठी लिखी थी. चिट्ठी में उन्होंने गिरफ्तार किए गए भारतीय मछुआरों की रिहाई की मांग की थी, उन्होंने इस मछुआरों की रिहाई के लिए तत्काल राजनयिक हस्तक्षेप का अनुरोध किया था.  

मछुआरों की गिरफ्तारी पर बोले सीएम स्टालिन

सीएम स्टालिन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को बताया कि ये मछुआरे तीन नौकाओं में सवार होकर रामेश्वरम बंदरगाह से मछली पकड़ने गए थे और उन्हें 25 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया और नौकाएं जब्त कर ली गईं. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘25 जनवरी को धनुषकोडी के पास मछली पकड़ते समय मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना ने पकड़ लिया था. हमारे मछुआरों को बार-बार हिरासत में लिए जाने से तटवर्ती क्षेत्र के समुदायों में अपने भविष्य को लेकर चिंता पैदा हो गई है.” 

‘ठोस कूटनीतिक कदम उठाए जाएं’

स्टालिन बोले, “अब समय आ गया है कि हमारे मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना की ओर से गिरफ्तार किए जाने से रोकने के लिए ठोस कूटनीतिक कदम उठाए जाएं. इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि हमारे मछुआरों की गिरफ्तारी को रोकने के लिए राजनयिक माध्यमों से आवश्यक तत्काल कार्रवाई करें और गिरफ्तार सभी मछुआरों और उनकी नौकाओं को मुक्त कराना सुनिश्चित करें.’’ 

यह भी पढे़ं- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्टीव जॉब्स की पत्नी ने तोड़ दिया 93 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें रचा कौन सा इतिहास