कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान कई ऐसे यात्री थे, जिन्हें अपनी यात्रा कोविड का शिकार होने के चलते रद्द करनी पड़ी थी, ऐसे में स्पाइसजेट ऐसे यात्रियों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है, लेकिन ये ऑफर केवल स्पाइसजेट के पैसेंजरों पर ही लागू होगा.

दरअसल स्पाइसजेट ने यात्रियों को लुभाने के लिए फ्री डेट चेंज ऑफर की घोषणा की है. इसका मतलब जो यात्री अपनी यात्रा के दौरान कोविड 19 का शिकार हो गए थे और यात्रा नहीं कर सके थे, वो अब फ्री में डेट चेंज करा कर यात्रा फिर से कर सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक ये ऑफर केवल स्पाइसजेट की घरेलू उड़ानों के लिए लागू है. फ्री डेट चेंज ऑफर सभी स्पाइसजेट फ्लाइट बुकिंग पर लागू होता है, फिर चाहें बुकिंग ऑफर पीरियड से पहले या उसके दौरान की गई हो. स्पाइसजेट ने कहा है कि ग्राहक अपनी यात्रा के समय से करीब 4 घंटे पहले तक फ्री डेट चेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

कोविड पॉजिटिव यात्रियों को मिलेगी प्राथमिकता

जानकारी के मुताबिक अगर एक ही स्पाइसजेट पीएनआर पर एक से ज्यादा यात्रियों को बुक किया गया है, तो फ्री डेट चेंज ऑफर केवल कोविड पॉजिटिव हो चुके लोगों को ही मिलेगा. अन्य लोग फिर इसका लाभ नहीं उठा सकेंगे.

डॉक्यूमेंट मेल करने पर मिलेगा ऑफर

स्पाइसजेट ने बताया कि ग्राहकों को फ्री डेट चेंज ऑफर का लाभ उठाने के लिए free.change@spicejet.com पर मेल करना जरूरी है. ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि वो नई तारीख के विकल्प के साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे पेयमेंट रिसिप्ट, आरसी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट पीडीएफ बना कर मेल करें. वहीं जमा किए गए दस्तावेजों के सही पाये जाने पर ही ऑफर मिल सकेगा.

इसे भी पढ़ेंः

AAP नेता संजय सिंह के घर कालिख पोती, सांसद ने कहा- मेरी हत्या कर दो, लेकिन मंदिर का चंदा चोरी नहीं करने दूंगा

Delhi Violence: नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली जमानत