SpiceJet Flight Returned to Chennai: चेन्नई से दुर्गापुर के लिए रवाना स्पाइसजेट के बोइंग 737 विमान को इंजन में खराबी के कारण मंगलवार को चेन्नई वापस आना पड़ा. यह घटना पांच महीने के अंदर ऐसी दूसरी घटना है, जिसमें स्पाइसजेट के मैक्स विमान को बीच आकाश में खराब होने के कारण वापस लौटना पड़ा.


उड्डयन क्षेत्र के नियामक निकाय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि आसमान में ही विमान के इंजन में खराबी आ गई. स्पाइस जेट का एक अन्य 737 विमान जो पिछले साल नौ दिसंबर को मुंबई से कोलकाता जा रहा था, उसे तकनीकी खराबी क कारण मुंबई लौटना पड़ा था.


ये भी पढ़ें- Property Dispute : UP और उत्तराखंड में 21 सालों से था इस बात का विवाद, CM योगी ने ऐसे किया निपटारा


इसके पहले 13 मार्च, 2019 को DGCA ने सभी मैक्स विमानों को जमीन पर खड़ा कर दिया गया था. DGCA ने यह कदम अदिस अबाब के पास इथोपियन एयरलाइन के एक 737 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उठाया था. इस दुर्घटना में 157 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें चार भारतीय थे. बोइंग की ओर से साफ्टवेयर में जरूरी सुधार करने के बाद DGCA ने पिछले साल 26 अगस्त को मैक्स विमानों की कमर्शियल उड़ानों से प्रतिबंध हटा दिया था.


ये हुई थी दिक्कत


स्पाइसजेट पिछले साल नवंबर से मैक्स विमान का इस्तेमाल वाणिज्यिक उड़ानों में कर रहा है. मंगलवार की घटना के बारे में बताते हुए डीजीसीए के अधिकारियों ने कहा कि विमान की वापसी का कारण दूसरे नंबर के इंजन का तेल छानने से संबंधित लाइट का प्रकाशित होना था.


ऐसे चेन्नई लाई गई फ्लाइट


इस लाइट के जलने के कारण पायलट ने दूसरे नंबर के इंजन को बंद कर दिया और विमान (उड़ान एसजी 331) को वापस चेन्नई लाया. इस मामले में अमेरिका स्थित कंपनी बोइंग से बयान देने का अनुरोध किया तो कंपनी ने इसे मानने से इनकार कर दिया.


ये भी पढ़ें- Wheat Production: गेहूं की कम खरीद पर सरकार ने दी जानकारी, आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं दाम - जानें क्या है वजह