Southern Railway Action Against Loco Driver: दक्षिण रेलवे ने चेन्नई बीच स्टेशन (Chennai Beach Station) पर ट्रेन के पटरी से उतरने को लेकर लोको पायलट (Loco Pilot) के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ट्रेन ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ था. अप्रैल में चेन्नई बीच स्टेशन पर हुई ट्रेन दुर्घटना (Train Accident) के बाद दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने लोको ड्राइवर को प्रथम दृष्टया जिम्मेदार पाया है. 


दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने अप्रैल में चेन्नई बीच पर ट्रेन दुर्घटना के लिए लोको ड्राइवर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की है. 24 अप्रैल को एक खाली ईएमयू (EMU) रेक को शेड से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान इंजन पटरी से उतर गया था और प्लेटफॉर्म के बफर सिरे से आगे निकल गया.


क्या लोको ड्राइवर की लापरवाही से हुआ था हादसा?


इंजन के बेपटरी होने के बाद रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर कंक्रीट का प्लेटफार्म और शेल्टर क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ था. बताया गया था कि हादसा जब हुआ था उस दिन रविवार था और प्लेटफार्म पर ज्यादा लोग नहीं थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोको ड्राइवर ने प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों को दूर जाने के लिए सचेत किया और खुद ट्रेन से कूद गया जिसके बाद प्लेटफॉर्म के अंत में दीवार से टकरा गई.


लोको ड्राइवर के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई?


दक्षिण रेलवे (Southern Railway) के चेन्नई डिवीजन के एक वरिष्ठ अधिकारी जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन दुर्घटना (Train Accident) की वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए थे, जिसमें लोको ड्राइवर (Loco Driver) पवित्रन (Pavithran) को प्रथम दृष्टया जिम्मेदार पाया गया. ड्राइवर को शुरू में निलंबित कर दिया गया था, लेकिन बाद में मेडिकल जांच के आधार पर इसे रद्द कर दिया गया था. बहरहाल उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई (Disciplinary Action) की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Explainer: सुप्रीम कोर्ट ने वैश्यावृत्ति को माना पेशा, जानें सेक्स वर्कर्स को लेकर क्या कहता है भारत का कानून


IAS Transfer: स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाले IAS दंपत्ति का ट्रांसफर, सोशल मीडिया पर लोग बताने लगे लद्दाख और अरुणाचल की दूरी