Encroachment Drive: दिल्ली के जहांगीरपुरी से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अब पूरी दिल्ली में देखी जा रही है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है, जो 13 मई तक चलेगा. आज कालिंदी कुंज पार्क से जामिया नगर पुलिस स्टेशन  तक Anti Encroachment Drive  होगी जिसके अंतर्गत MCD अवैध कब्जों को हटाने का काम करेगी. कल एसडीएमसी ने संगम विहार इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी. यहां अवैध कब्जों पर एमसीडी का बुलडोजर चला.


जाम की समस्या का निकलेगा समाधान


कालिंदी कुंज पार्क से जामिया नगर पुलिस स्टेशन का रास्ता करीब 2.5 किलोमीटर का है. इस रास्ते पर कई सारे छोटे बड़े खोखे, जल पान की दुकानें मौजूद हैं जिन्हे इस ड्राइव के दौरान निशाना बनाया जा सकता है. इस सड़क पर आम तौर पर शाम होते होते जाम की भारी समस्या होती है. फुटपाथ नाम भर भी मौजूद नहीं है. अतिक्रमण से जाम की समस्या से राहत मिल सकती है. हालाँकि ज़्यादातर दुकानदारों ने अपने सामान को पहले से ही हटा लिया है ताकि उन्हें कोई नुक़सान ना झेलना पड़े.


दुकानदारों ने फुटपाथ से हटाया सामान


15 सालों से गन्ने के जूस की दुकान चलाने वाले अशरत अली का कहना है कि वो यहां पर कई सालों से दुकान लगाते आ रहे हैं, लेकिन आज होने वाले अतिक्रमण अभियान में उनकी दुकान निशाना बन सकती है. एबीपी न्यूज से बातचीत में अली कहते हैं कि वो दुकान अभी तो कहीं नहीं लगाएंगे, बाद में लगाएंगे. उनका कहना है कि धंधा नहीं चलेगा तो भूखे मरेंगे. सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक दुकान चलाते हैं और इस दुकान से बाल बच्चे पढ़ाते हैं. यहां जगह नहीं मिली तो कोई और जगह देखेंगे या फिर कुछ और काम करेंगे.


यही हाल 40 साल से सड़क किनारे ठेला लगाने वाले यादव नान वाले का है. उनका कहना है कि पिछले 40 साल से सड़क किनारे ठेला लगाते हैं. पहले पिता जी छोले भटूरे बनाते थे अब बेटा बनाता है. यादव जी कहते हैं कि 10 मिनट के लिए ठेला हटाऊंगा. कार्रवाई तो चलती रहेगी. हद से ज्यादा गरीब आदमी को परेशान नही करना चाहिए वरना वो भी परेशान करने पर उतर सकता है. सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक दुकान लगाता हूं कितना कमा लेता हूं, मुझे खुद नही पता. एमसीडी वाले आ रहे हैं इसलिए सामान हटाना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें: Delhi News: शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ इस दिन चलेगा बुलडोजर, MCD ने दिल्ली पुलिस से मांगी सुरक्षा


ये भी पढ़ें: North MCD Action: दिल्ली में नॉर्थ एमसीडी ने अवैध मांस की दुकानों पर की कार्रवाई, 14 दुकानें सील