कांग्रेस पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पूरी तरह से लग गईं हैं. पिछले दिनों उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ बैठक की. अभी इस बैठक को 3 दिन ही हुए थे कि उन्होंने सोमवार को फिर से प्रशांत किशोर के साथ एक बैठक की है. इस मीटिंग में पार्टी के कई सीनियर लीडर भी मौजूद रहे. करीब 5 घंटे तक चली इस बैठक में कई अहम बातों पर चर्चा हुई. बता दें कि पिछले तीन दिनों में प्रशांत किशोर की कांग्रेस अध्यक्ष के साथ यह दूसरी बैठक थी. 


बैठक में प्रियंका गांधी भी रहीं मौजूद


रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को 10 जनपथ स्थित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में प्रियंका गांधी, अंबिका सोनी, पी चिदंबरम, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे. एक बार फिर प्रशांत किशोर ने पार्टी के लिए आगे का प्लान बताया.


2024 चुनाव की तैयारी


बताया जा रहा है कि कांग्रेस 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी में अभी से जुट गई है. प्रशांत किशोर ने शनिवार को हुई अपनी पहली बैठक में पूरा प्लान पेश किया था. उन्होंने कांग्रेस को लोकसभा की 270 सीटों पर फोकस करने के लिए कहा है. इसके अलावा अन्य सीटों पर पार्टी को गठबंधन करने का सुझाव भी दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत किशोर का मानना है कि कांग्रेस को उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में किसी से भी गठबंधन नहीं करना चाहिए. यहां पार्टी को अकेले ही चुनाव मैदान में उतरना चाहिए. वहीं प्रशांत किशोर ने पार्टी आलाकमान को गठबंधन के लिए तमिलनाडु, महाराष्ट्र, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों का ऑप्शन सुझाया है. 


कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल


प्रशांत किशोर के 3 दिन के अंदर 2 बार मीटिंग और लगातार बढ़ती उनकी सक्रियता से चर्चा होने लगी है कि वह जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. उन्हें इसका ऑफर दिया भी जा चुका है. पार्टी उन्हें अपने साथ जोड़कर न सिर्फ उनकी रणनीति का यूज करना चाहती है, बल्कि उन्हें एक नेता के रूप में भी इस्तेमाल करना चाहती है. इस संबंध में पार्टी ने उन्हें जानकारी भी दी है.


ये भी पढ़ें


देशभर में हिंसा और विवाद के बीच कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने की लाउडस्पीकर पर रोक लगाने की मांग, बताई ये वजह


जहांगीरपुरी हिंसा पर बीजेपी ने की आम आदमी पार्टी की घेराबंदी, शरद पवार ने केजरीवाल का किया बचाव