Election 2022: हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षक की घोषणा कर दी है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने गुजरात में वरिष्ठ पर्यवेक्षक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को बनाया है. वहीं उनके साथ दो पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं. इनमें छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंह देव और महाराष्ट्र के नेता मिलिंद देवड़ा का नाम है.


वहीं हिमाचल प्रदेश में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. उनके साथ राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पंजाब के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा को पर्यवेक्षक बनाया गया है.


इसी साल है विधानसभा चुनाव


गहलोत ने पिछले गुजरात विधानसभा चुनाव में काफी बेहतर प्रदर्शन किया था. दोनों ही राज्यों में अगले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. गुजरात और हिमाचल में इस समय बीजेपी सत्ता में है. दोनों ही राज्यों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) भी लगातार कैंपेन चला रही है. ऐसे में कांग्रेस (Congress) के सामने बड़ी चुनौती है.


SpiceJet: उड़ान भरने से ठीक पहले स्पाइसजेट फ्लाइट की व्हील में आई खराबी, देरी से भरी उड़ान


16 जुलाई को होगी बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग, उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार की हो सकती है घोषणा