Congress Chief Attacks Centre: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना को लेकर मोदी सरकार की नीति पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने एक लेख के जरिए कोविड-19 से निपटने के लिए मोदी सरकार की पॉलिसी पर सवाल खड़े किए और कहा कि अगर पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक करोड़ टीके लग सकते हैं तो फिर रोज क्यों नहीं लग सकते हैं. एक अखबार में छपे लेख में सोनिया गांधी ने कहा कि पहली लहर के बाद दूसरी लहर के लिए सरकार की तैयारी नहीं थी.


उन्होंने आरोप लगाया कि ऑक्सीजन के लिए तड़पते मरीजों, असहाय परिवारजनों का दर्द सरकार ने नहीं समझा, उसे नहीं भूल सकते हैं.  कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मोदी सरकार इवेंट मैनेजमेंट का मौका क्यों समझती है?


कोरोना पॉलिसी को लेकर सोनिया गांधी का निशाना


सोनिया गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि जब पीएम के जन्मदिन पर 1 करोड़ टीके लगे तो फिर इतने टीके रोज क्यों नहीं लग सकते हैं? उन्होंने कहा कि अभी तक एक तिहाई से भी कम आबादी को टीके के दोनों डोज लगे हैं. सोनिया ने बच्चों के टीकाकरण को लेकर कहा कि कोई योजना फिलहाल सरकार की नहीं दिखाई दे रही है. गौरतलब है कि विपक्ष लगातार केन्द्र सरकार पर कोरोना मैनेजमेंट को लेकर निशाना साधता रहा है. हालांकि, कोरोना महामारी को खत्म करने की दिशा में सरकार का अभियान जो-शोर के साथ चल रहा है और लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.


सरकार पर प्रियंका-राहुल का हमला


इधर, महंगाई को लेकर राहुल और प्रियंका गांधी ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन पर हमला बोला है. प्रियंका ने ट्वीट करते हुए कहा कि त्यौहार का समय है. महंगाई से आमजन परेशान हैं. चुनाव के समय जनता माफ नहीं करेगी. देश में पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं, हालांकि आज कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘’बीजेपी सरकार की लूट वाली सोच ने त्यौहार से पहले महंगाई कम करने की बजाय गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, तेल, सब्जी के दाम आसमान पर पहुंचा दिए. चुनाव के समय भाजपा 1-2 रुपए घटाकर जनता के बीच जाएगी, तब उसे करारा जवाब मिलेगा. जनता माफ नहीं करेगी.’’


जबकि दूसरी तरफ राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा- दिवाली है, महंगाई चरम पर है. व्यंग्य की बात नहीं है, काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता.


ये भी पढ़ें:


Xplained: कैप्टन की नई पार्टी के ऐलान से क्यों पंजाब कांग्रेस खेमे में मची है खलबली, कितना होगा नुकसान


Covid Vaccination: यूरोप दौरा खत्म कर लौटे पीएम मोदी, टीकाकरण पर 40 से ज्यादा जिलों के अफसरों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक