Sonali Phogat Death Case: बीजेपी की नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की गुत्थी उलझी हुई है. इस मामले में गुरुवार को गोवा पुलिस (Goa Police) ने हत्या का केस दर्ज किया है. सोनाली के भाई की शिकायत पर टिक-टॉक स्टार के पीए सुधीर और उसके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, गोवा पुलिस ने कर्लीज रेस्टोरेंट के मालिक का बयान दर्ज किया है. फोगाट को इसी रेस्टोरेंट में सुधीर और सुखविंदर लेकर गए थे. 


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान मिलने से मौत का राज और गहरा गया है. कर्लीज रेस्टोरेंट के मालिक एडविन नूनेस (Edwin Nunes) से करीब 6 घंटों तक गोवा पुलिस ने पूछताछ की है. सूत्रों ने बताया कि होटल के मालिक ने इस बात की पुष्टि की है कि सोनाली फोगाट अपने दो लोगों के साथ उनके रेस्टोरेंट पर आईं थीं. 


सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी उलझी!


गोवा पुलिस की पूछताछ में कर्लीज रेस्टोरेंट के मालिक ने आगे बताया कि सोनाली फोगाट के स्टाफ़ और उन्हें कोई पहचानता नहीं था, इस वजह से उन्हें दूसरे सामान्य ग्राहकों की तरह ट्रिट किया गया था. रेस्टोरेंट के मालिक एडविन के स्टाफ़ का भी बयान दर्ज किया जाएगा. उन्हें भी गोवा पुलिस ने समन भेजा है. वहीं, इस केस में हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार भी सीबीआई जांच कराने के लिए तैयार दिख रही है. आइए जानते हैं कि इस मामले में कब क्या-क्या हुआ?


23 अगस्त को क्या हुआ?


बीजेपी की नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को मौत की पुष्टि की गई. सुधीर ने 23 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे सोनाली के भाई को फोन करके मौत को लेकर जानकारी दी थी. सोनाली फोगाट के परिवार वालों ने पीए सुधीर सांगवान पर हत्या का शक जताया. सोनाली फोगाटा के भाई इसी दिन गोवा के लिए रवाना हुए. गोवा पुलिस ने 23 अगस्त को पीए सुधीर सांगवान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. 


24 अगस्त को क्या हुआ?


टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने अपनी बहन की मौत को लेकर गोवा पुलिस को शिकायत दी. पीए सुधीर और सुखविंदर पर  दुष्कर्म के साथ मर्डर करने का आरोप लगाया. इसके अलावा सोनाली का लैपटॉप-डीवीआर भी चोरी करने का आरोप लगाया गया. परिजन पोस्टमॉर्टम से पहले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे. 24 अगस्त को भी सोनाली के शव का पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया था.


25 अगस्त को क्या हुआ?


सोनाली फोगाट के शव का पोस्टमॉर्टम 25 अगस्त को किया गया. इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई. 3 डॉक्टरों के पैनल ने सोनाली का पोस्टमॉर्टम किया. गोवा पुलिस ने आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान मिलने से मौत का राज गहरा गया. विसरा जांच के लिए लैब भेजा गया. सुधीर और सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है.


सोनाली फोगाट का आज अंतिम संस्कार


हरियाणा बीजेपी (BJP) की नेता और टिक-टॉक स्टार (Tik Tok Star) सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का आज हिसार में अंतिम संस्कार किया जाएगा. फोगाट का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके फार्म हाउस में रखा गया. फार्म हाउस से करीब 11 बजे सोनाली की अंतिम यात्रा ऋषि नगर श्मशान घाट के लिए रवाना होगी. सोनाली के भाई रिंकू और उनके रिश्तेदार फ्लाइट से सोनाली का शव लेकर पहले दिल्ली पहुंचे और फिर सड़क मार्ग के जरिए हिसार (Hisar) तक ले जाया गया.


ये भी पढ़ें:


Sonali Phogat Case: गोवा का 'कर्लीज' रेस्टोरेंट 14 साल बाद फिर सुर्खियों में आया, जानिए सोनाली फोगाट केस से कनेक्शन