Delhi Crime News: वेस्ट दिल्ली के फतेहनगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक बेटे ने पैसे के लिए अपने बूढ़े पिता और मां पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. पुलिस की मानें तो बेटे ने पिता से शेयर मार्केट में पैसे गंवाने के बाद पैसों की मांग की थी और जब पिता ने पैसे देने से मना किया तो गुस्से में उसने माता-पिता दोनों पर चाकू और पेंचकस से हमला कर दिया.


घटना शुक्रवार सुबह की है, जहां पुलिस को सूचना मिली कि फतेहनगर के रहने वाले स्वर्णजीत सिंह और उनकी पत्नी अजिन्दर कौर पर किसी ने जानलेवा हमला किया  है, जिसमें दोनों घायल हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस तुरंत मौका ए वारदात पर पहुंची और दोनों घायल बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टर ने स्वर्ण जीत सिंह को मृत घोषित कर दिया और उनकी पत्नी अजिन्दर कौर को गंभीर हालत में गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया.


पैसे के लिए कलयुगी बेटे ने ले ली जान


पुलिस ने जब जांच की तो सामने आया कि दोनों पर हमला किसी और ने नहीं बल्कि इनके बेटे जगदीप ने किया है. पुलिस ने तुरंत जगदीप को गिरफ्तार कर लिया और जब उससे पूछताछ की गई तो पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वो 7 लाख रुपये शेयर मार्केट में गंवा चुका था. उसे और पैसों की जरूरत थी, जब उसने अपने माता--पिता से पैसों की मांग की तब उसके माता-पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसलिए गुस्से में आकर उसने रात करीब 2:00 बजे दोनों पर चाकू और पेचकस से हमला कर दिया.


पुलिस को वारदात की जानकारी सुबह करीब 5:30 बजे मिली. पुलिस ने जगदीप को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि इससे पहले भी जगदीप पैसों को लेकर अपने माता-पिता से झगड़ा करता रहता था. फिलहाल मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें:
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं गौरी लंकेश की मां और बहन, राहुल गांधी ने यूं किया स्वागत


Myanmar में फंसे भारतीयों ने बयां किया दर्द: 'दिन का टारगेट पूरा नहीं होने पर देते थे इलेक्‍ट्रिक शॉक'