हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बर्फबारी (Snowfall) जारी है. ऐसे में सड़कों पर कई फुट बर्फ जम गए हैं. बर्फबारी के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी ठंढ के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. ठंढ इतनी ज्यादा है कि लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. बर्फबारी के बीच एक मजेदार घटना सामने आई है. ऐसे में एक दूल्हे को अपनी बारत जेसीबी (JCB) में लेकर जानी पड़ी. बारात को संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई मार्ग से गुजरना था. इस सड़क पर करीब 3 फुट के करीब बर्फ जमा हुआ है. 

दरअसल, बारात जावगा नामक गांव से बारात सौंफर पहुंचने वाला था. इस बीच संगड़ाह से करीब 8 किलोमीटर आगे सड़क बंद था. पहले तो बर्फ को जेसीबी से हटाने की कोशिश की गई मगर जब बात न बनी तो कुछ लोग जेसीबी में सवार हो गए. बाराती में शामिल कई लोग जेसीबी से मौके पर पहुंचे जिसके बाद सोमवार सुबह शादी की रस्मे हुई.

उपमंडल संगड़ाह के ऊपरी हिस्सों मे शनिवार से हिमपात का सिलसिला जारी है और करीब 2 से 3 फुट बर्फ से सड़कें ढ़क गई है. इलाके के डेढ़ दर्जन पंचायतों मे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. बर्फबारी के क्षेत्र की संगड़ाह-चौपाल, हरिपुरधार-नौहराधार, संगड़ाह-गत्ताधार व नौहराधार-संगड़ाह आदि सड़कों पर सोमवार को तीसरे दिन भी यातायात व्यवस्था ठप्प रही.

लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह में एक भी स्नोकटर नहीं है और जेसीबी से बर्फ हटाने मे ज्यादा समय लग जाता है. इन सड़कों के बंद होने से 150 के करीब गाड़ियां जगह-जगह फंसी है. जिनमें 24 गाड़ियां पर्यटकों की बताई जा रही है. हिमपात के कारण बिजली और पेयजल आपूर्ति भी बाधित है.

Uddhav Thackeray के बयान के बाद Maharashtra की राजनीति में बवाल, Devendra Fadnavis ने किया पलटवार

Maharashtra कांग्रेस चीफ Nana Patole की सीएम Uddhav Thackeray को खत, कहा- फिल्म 'Why I killed Gandhi' पर लगे बैन