Smriti Irani Net Worth: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने सोमवार (29, अप्रैल) को यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने इस सीट से लगातार तीसरी बार पर्चा भरा है. अमेठी से बीजेपी उम्‍मीदवार स्‍मृति ईरानी ने हलफनामे में अपनी संपत्ति की जानकारी दी है. 

स्मृति ईरानी के हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, वह 8,75,24,296 रुपए की मालकिन हैं. जबकि उनके पति 8,81,77,790 के मालिक हैं. उनके पास नकदी के रूप में 1,08,740 रुपये हैं, वहीं पति जुबिन ईरानी के पास 3,21,700 नगदी है. बीजेपी नेता ने बताया कि उनके बैंक खातों में 25,48,497 रुपये जमा है और उनके पति के बैंक खातों में 39,49,898 राशि जमा है. इसके अलावा उनके खिलाफ एक भी अपराधिक केस दर्ज नहीं है.

स्मृति ईरानी की संपत्ति

नकद- 1,08,740 बैंक में जमा-  25,48,497 बॉन्ड में निवेश-  88,15,107दूसरों को अग्रिम-  20,00,000 डाकघर में जमा- 30,77,936आभूषण- 37,48,440 वाहन- 27,86,053अन्य हैसियत- 78,09,523कुल चल संपत्ति- 3,08,94,296कुल अचल संपत्ति - 5,66,30,000कुल योग - 8,75,24,296लोन- 16, 55, 830

जुबिन ईरानी की संपत्ति

नकद- 3,21,700बैंक में जमा-  39,49,898बांड में निवेश-  49,15,658दूसरों को अग्रिम-  1,69,98,818डाकघर में जमा- 3,50,000आभूषण- 1,05,016वाहन- 4,70,172अन्य हैसियत- 59,06,528कुल चल संपत्ति- 3,30,17,790कुल अचल संपत्ति - 5,51,60,000कुल योग - 8,81,77,790लोन- शून्य

10 साल में इतनी बढ़ी संपत्ति

साल 2019 में दिए हलफनामे के मुताबिक, स्मृति ईरानी के पास चल-अचल संपत्ति 4,71,01,948 थी. इससे पहले साल 2014 में उन्होंने चल-अचल संपत्ति 4,14,98,621 बताई थी. हालांकि, 2024 में उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है. उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में कुल चल-अचल संपत्ति 8,75,24,296 बताई है. जो करीब चार करोड़ अधिक है.

हलफनामे में ये भी दी जानकारी

उन्होंने अपने हलफनामे में पिछले पांच वित्तीय वर्षों (31 मार्च तक) के आयकर रिटर्न की जानकारी दी है. स्मृति ईरानी के हलफनामे के मुताबिक, उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 97,87,487 रुपये आयकर रिटर्न भरा है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में 96,65,665, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 65,57,208, वित्तीय वर्ष 2019-20 में 83,04,839 और वित्तीय वर्ष 2018-19 में 61,33,665 टैक्स भरा है.

अमेठी से तीसरी बार ठोंक रही चुनावी ताल

बता दें कि स्मृति ईरानी ने लगातार तीसरी बार अमेठी सीट से नामांकन किया है. इससे पहले उन्हें साल 2014 में इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था.

यह भी पढ़ें- Amethi Lok Sabha: स्मृति ईरानी की जीत के 3 बड़े फैक्टर जिससे ढहा था कांग्रेस का किला, इस बार क्या है रणनीति?