बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देजनर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का मुद्दा गरमा गया है. लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन पर 'वोट चोरी' जैसे आरोप लगाकर विपक्ष में जान फूंकने का काम किया है. इसे लेकर ही कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष सड़कों पर उतरा और एक बार फिर नए सिरे से सियासत शुरू हो गई है. 

इंडिया ब्लॉक के सड़क पर उतरने के बाद से ही प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव से लेकर तेजस्वी यादव तक गठबंधन के तमाम सांसद सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए वो चाहे राजद हो सपा हो या अन्य पार्टियां, सब मिलकर मोदी सरकार और इलेक्शन कमीशन को घेरने में लगे हैं. विपक्ष के इस हाई जोश के बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का भी बड़ा बयान सामने आया है.

गली गली में शोर है, चुनाव आयोग चोर है- इमरान मसूद

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बुधवार (13 अगस्त, 2025) को बात करते हुए सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद काफी खुश दिखे. एसआईआर विवाद पर उन्होंने कहा कि (वोट चोरी) का नारा सुपरहिट हो गया है. इसके अलावा एक और नारा भी प्रसिद्ध होगा, 'गली गली में शोर है, चुनाव आयोग चोर है'

इमरान मसूद ने कहा कि यह सिद्ध चोरी है. इसके लिए सबूत की भी जरूरत नहीं है. चुनाव आयोग के दस्तावेज सबूत के तौर पर काम करते हैं. चुनाव आयोग को देश को जवाब देना चाहिए और वो भी संविधान से ऊपर नहीं हो सकते. उनके कार्यों के कारण देश में एक नया आंदोलन उभर रहा है और यह आंदोलन जेपी (जयप्रकाश नारायण) के आंदोलन से आगे निकल जाएगा.

ये भी पढ़ें

Bihar SIR: 'ये जनता के बीच पहुंच चुका है कि उनका मत...', बिहार SIR को लेकर बोले RJD सांसद मनोज झा