Singer KK Passes Away: बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) के शुरुआती निष्कर्षों से ऐसा संकेत मिलता है कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा (Cardiac Arrest) पड़ने के कारण हुई है. वहीं सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में सामने आया है कि सिंगर केके (Singer KK) कथित तौर पर सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाने से पहले कोलकाता के होटल के कॉरिडोर में टहल रहे थे.


फुटेज में दिख रहा है कि कोलकाता के ऑडिटोरियम में परफॉर्मेंस के बाद वो गले में एक तौलिया लिए हुए चलते हुए दिखाई दे रहे थे. कॉन्सर्ट के दौरान भीषण गर्मी के बीच वेंटिलेशन की कथित कमी को लेकर सवाल उठाए गए हैं.


लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं


पुलिस ने बताया था कि केके मंगलवार रात एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद होटल पहुंचे थे और इसके बाद अस्वस्थ महसूस होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें ‘मृत लाया’ हुआ घोषित कर दिया था. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गायक को ‘लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं’ थीं.






ये भी पढ़ें- Money Laundering Case: स्मृति ईरानी बोलीं- सत्येंद्र जैन को क्यों बचा रहे केजरीवाल? दिल्ली सीएम ने दिया ये जवाब...


इस वजह से हुआ केके का निधन


अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि गायक की मृत्यु हृदय की मांसपेशियों के रक्त प्रवाह की रूकावट के कारण हुई. उनकी मौत के पीछे कोई साजिश नहीं थी. जांच में यह भी पाया गया कि गायक को लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं थीं.’ अधिकारियों ने जांच के तहत होटल अधिकारियों से बात की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की.


कोलकाता पुलिस ने शुरू की जांच


मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) के निधन पर कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, विपक्षी दल BJP ने पश्चिम बंगाल सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया जिस पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि BJP को इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.


ये भी पढ़ें- Caste Based Census: बिहार में होगी जातिगत जनगणना, सर्वदलीय बैठक में प्रस्ताव पास, सीएम नीतीश कुमार ने कही ये बात