Krishnakumar Kunnath Death: मशहूर सिंगर केके (Krishnakumar Kunnath) का मंगलवार को कोलकाता (Kolkata) में निधन हो गया. एक कंसर्ट में करीब एक घंटे तक गाना गाने के बाद केके जब वापस अपने होटल पहुंचे तो उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य की शिकायत की. इसके बाद गायक को कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. इस बीच एबीपी न्यूज संवाददाता ने उन लोगों से बातचीत की जो उस समय वहां पर उनके साथ लाइव परफार्मेंस के दौरान मौजूद थे. 


कंसर्ट के बाद केके जब हॉल से बाहर निकले तो उनकी क्या हालात थी इस सवाल पर सुदीप्त मित्रा और शिल्पा मित्रा बताते हैं कि वो थोड़े बेचैन नजर आ रहे थे. दोनों पति पत्नी केके के प्रशंसक हैं. उन्होंने मुंबई के कई कलाकारों के साथ परफॉर्म किया है लेकिन केके को परफॉर्म करते देख वो काफी एक्साइटेड थे. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी सुबह से बेहद उत्साहित थी. जब मैंने सामने से उनको देखा तो पाया कि  वो बहुत ही विनम्र थे. उनको इतने करीब से देखने का अनुभव अपने आप में बेहद उम्दा है. 


उन्होंने स्टेज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कल कोलकाता में बहुत गर्मी थी. मंच पर कई और लोग भी जमा थे. बावजूद उसके उन्होंने सबके अनुरोध पर गाया. उनमें इतनी एनर्जी थी कि वो सबके सामने स्टेज से कूद पड़े. वह अपने चेहरे से तरह तरह की धुन निकल रहे थे. उनका आखिरी गाना था, 'हम रहे या न रहे कल...'. 


उनकी मौत पर नहीं हुआ विश्वास
शिल्पा कहती हैं कि उनकी मौत की खबर सुनकर वो लोग रात भर सो नहीं सके. क्योंकि हमने देखा कि उनकी जिंदगी कितनी अजीब है. मैंने देखा कि ये गाना उनकी जिंदगी से कितना मेल खाता है. ये सोच कर हम रात भर सो नहीं सके. उनके साथ लाइव परफार्मेंस में हिस्सा लेने वाले कलाकारों ने दावा किया कि केके शो के अंत में बेहद उत्साहित थे.  उन्होंने आगे कहा कि समारोह के अंत में वह अपना हाथ लहराते हुए निकल गए. उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों हुआ. वह शो के दौरान कभी स्टेज से बाहर नहीं गए. मंच पर एलईडी लाइटें जल रही थीं. वहीं कंसर्ट की वजह से हॉल का टंपरेचर बढ़ गया था.


केके के साथ था आखिरी शो
वहीं सुदीप्त बताते हैं कि कल का शो संयोग से केके का आखिरी शो था जबकि उनके साथ ये हमारा पहला शो था. मैंने उनसे ग्रीन रूम में बात की. उन्होंने बस अपने गीतों की सूची दिखाई. उन्होंने मंच पर उन गीतों को गाया. इतने कम समय में उन्होंने जो ईमानदारी दिखाई वह अकल्पनीय है.


Target Killings in Jammu Kashmir: घाटी में बढ़ रही टारगेट किलिंग! LG के साथ 3 जून को मीटिंग करेंगे गृहमंत्री अमित शाह


Sourav Ganguly Resign News: सौरव गांगुली के इस्तीफे की खबर को जय शाह ने किया खारिज