Three Child Labour Died: पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा में रात के अंधेरे में नदी किनारे से चार बाल मजदूर बालू और पत्थर चुन रहे थे. इस दौरान अचानक गिरने से इनमें से तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया.


दरअसल, जनवरी से बालासन नदी घाट से बालू और पत्थर निकालने पर पाबंदी है. स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि रात के अंधेरे में अब भी प्रशासन की नाक के नीचे से बालू और पत्थर निकालने का काम जारी है. इसी के चलते मासूमों की भी जान चली गई. 


स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ जताया रोष 



बीती देर रात नदी किनारे काम करने के दौरान गिरकर 3 बाल मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों की उम्र 13-14 के बीच थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ रोष जताया है. इस हादसे के बाद से ही प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है. 



ये भी पढ़ें: 


Maharashtra MLA Advice: '...आवारा कुत्तों को असम भेजो', महाराष्ट्र के विधायक ने क्यों दी अजीबोगरीब सलाह