Gangster Manmohan And Mandeep Toofan Profile: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टरों में गोइंदवाल जेल के अंदर रविवार (26 फरवरी) को खूनी झड़प हो गई. जिसमें मंदीप तूफान, मनमोहन सिंह की मौत हो गई. जबकि गैंगस्टर केशव गंभीर रूप से घायल हुआ है. ये तीनों ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) में आरोपी हैं. आपको इस झड़प में मरने वाले बटाला के मनदीप सिंह उर्फ तूफान और बुढलाना के मनमोहन सिंह उर्फ मोहना के बारे में बताते हैं. 


मनदीप तूफान जग्गू भगवानपुरिया गैंग का शार्प शूटर था. वह राई का रहने वाला था. जग्गू भगवानपुरिया से पूछताछ के बाद इस मामले में तूफान का नाम सामने आया था. मनदीप सिंह तूफान को पिछले साल सितंबर के महीने में पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया था. मनदीप तूफान गैंगस्टर राणा कंडोवालिया की हत्या से भी जुड़ा था. तूफान पर मूसेवाला के शूटरों को वाहन उपलब्ध कराने का आरोप था. 


कौन है गैंगस्टर मनमोहन सिंह?


इस झड़प में मरने वाला दूसरा गैंगस्टर मनमोहन सिंह मोहना है. मनमोहन सिंह पर सिद्धू मूसेवाला की रेकी का आरोपी लगा था. गैंगस्टर मनमोहन सिंह पहले अकाली दल से जुड़ा हुआ था और बाद में पंजाब चुनाव के दौरान वह कांग्रेस में चला गया था. मनमोहन सिंह मानसा का रहने वाला था. उस पर कई अपराधिक केस दर्ज हैं. बुढलाडा ट्रक यूनियन प्रधान दर्शन सिंह के मर्डर के केस में वह जेल में बंद था. पंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड को लेकर गैंगस्टर लॉरेंस और मनमोहन सिंह को सामने बिठाकर पूछताछ की थी.


पिछले साल हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या


गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की 29 मई, 2022 को राज्य सरकार की ओर से उनके सुरक्षा कवर को कम करने के एक दिन बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने मूसेवाला पर 30 राउंड से अधिक गोलियां चलाई थीं. जांच में सामने आया कि लॉरेंस बिश्नोई हत्या का मास्टरमाइंड है और उसके करीबी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली थी. 


ये भी पढ़ें- 


Sidhu Moose Wala मर्डर केस के आरोपियों में खूनी झड़प, गैंगस्टर तूफान और मनमोहन की जेल में हत्या