Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिन पर दिन नए खुलासे और चौंकाने वाली बाते सामने आ रही हैं. दिल्ली पुलिस की टीम जांच के लिए वसई में है. पुलिस को बीते दिन गुरुग्राव से एक पैकेट में सिर मिला है तो वहीं अब टीम ने श्रद्धा के पूर्व मैनेजर का बयान दर्ज किया है. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने पूर्व मैनेजर करण भेरी, बेस्ट फ्रेंड शिवानी समेत 6 लोगों का बयान दर्ज किया है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस आफताब के खिलाफ सबूत के तौर पर श्रद्धा की शिवानी और करण के साथ की व्हाट्सेएप चेट का इस्तेमाल करेगी. पुलिस ने फ्लैट के मालिक राहुल गॉडविन का भी बयान दर्ज किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गॉडविन ने पुलिस को बताया कि आफताब श्रद्धा को बहुत परेशान करता था. 

सिर हुआ बरामद

पुलिस की माने तो पूछताछ में आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा के कई टुकड़े कर अगल-अलग जगह पर फेंका जिससे किसी को मामले की भनक ना पड़े. पुलिस ने बीते दिन गुरुग्राम से एक पैकेट बरामद किया है जिसमें सिर है. ये सिर इस कदर सड़ा मिला की श्रद्धा का है ये समझ पाना मुश्किल हुआ जिस कारण उसे जांच के लिए भेजा गया है. आफताब के पूर्व कार्यालय के करीब, गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-II में जंगल में भी तलाशी ली गई है. इस दौरान पुलिस ने कुछ टुकड़े भी बरामद किए हैं जिन्हें वे हत्या का सबूत मानते हैं. 

आफताब बदल रहा बयान

आरोपी आफताब मामले के शुरुआत से लगातार अपने बयान बदल रहा है. पहले उसने पुलिस को बताया था कि उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए हैं वहीं अब उसने पुलिस से कहा कि उसने 35 नहीं बल्कि 18 टुकड़े किए थे. पुलिस की टीम आफताब का फोन खंगाल रही है और सबूत इकठ्ठा करने में जुटी है. 

यह भी पढे़ं.

Delhi MCD Election 2022: MCD में प्रचार से पहले जुबानी जंग, 'आज दिल्ली पर हमला करने जा रही BJP', सीएम केजरीवाल का निशाना