Shraddha Walker Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड को लेकर पुलिस की जांच जारी है. इस मामले में रोजाना कोई ना कोई नई जानकारी सामने आ रही है. हालांकि, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के लिए अभी भी ये केस एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. वहीं, आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) ने अदालत में जज के सामने श्रद्धा के कत्ल की बात कबूल कर ली है. इन सब के बीच एबीपी न्यूज को श्रद्धा का एक पुरान वीडियो हाथ लगा है. श्रद्धा वीडियो में एक प्ले के दौरान हंसती-खेलती नजर आ रही है. साथ ही इस प्ले में लक्षमण का किरदार निभाने वाले मोनू सिंह ने श्रद्धा से जुड़े कई खुलासे भी किए.
श्रद्धा का ये वीडियो उन दिनों का है, जब वो बैचलर इन मास कम्युनिकेशन सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी. क्लास टीचर ने बच्चों को एक क्रिएटिव प्ले करने का प्रोजेक्ट दिया था. श्रद्धा ने 24 घंटे के अंदर खुद इस प्ले को डायरेक्ट किया. श्रद्धा ने ही इस प्ले के किरदार बांटे. उस प्ले में लक्षमण का किरदार निभाने वाले श्रद्धा के क्लासमेट मोनू सिंह ने एबीपी न्यूज को बताया कि उनकी क्लास को एक प्ले करने का प्रोजेक्ट दिया गया था. इसको अगले दिन ही क्लास में प्रजेंट करना था.
श्रद्धा ने रामायण के सीता हरण प्रसंग का आइडिया दिया
सभी लोग इस बात को लेकर चिंतित थे कि इतने कम समय में प्ले कैसे तैयार किया जा सकता है. उस समय श्रद्धा ने ही रामायण के सीता हरण प्रसंग को करने का आइडिया दिया था. श्रद्धा ने इस फिर प्ले को डायरेक्ट किया और सभी को किरदार बांटे. मोनू सिंह ने बताया कि श्रद्धा का अपने धर्म के प्रति बहुत सम्मान था और उसे धर्म ग्रंथों की जानकार थी.
खुद को शार्ट रिबेलियन कहती थीं
श्रद्धा के दोस्त ने मोनू सिंह ने बताया कि वो कॉलेज के दिनों में अपने आपको 'शॉर्ट रिबेलियन' कहा करती थी. शायद उसका कारण उनकी छोटी हाइट और ब्वॉय कट बाल थे. श्रद्धा की सोच तो हमेशा से ही रिबेलियन रही. श्रद्धा के नेचर में किसी से दबकर और किसी दबाव में रहना था ही नहीं. श्रद्धा अपनी बात बेबाकी से रखे जाने के लिए जानी जाती थी.
आफताब से रिश्ते को लेकर था दबाव
श्रद्धा के दोस्त ने बताया कि कॉलेज खत्म होने के बाद उनकी एक बार श्रद्धा से मुलाकात हुई थी. उस दौरान जब श्रद्धा से मिलकर लगा की वो दबाव में दी. कहीं ना कहीं श्रद्धा पर आफताब के रिलेशन को लेकर दबाव था. श्रद्धा की हत्या की खबर सुनकर हमारे दोस्तों में से किसी को भी यकीन नहीं हुआ. मोनू सिंह ने कहा कि अगर श्रद्धा जैसी स्ट्रॉन्ग लड़की के साथ ये सब हो सकता है, तो किसी कोई भी सुरक्षित नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः- Shraddha Murder Case: पुलिस की गिरफ्त में भी कुछ ऐसा है आफताब का हाव-भाव, सामने आया ये वीडियो