Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब (Aftab Poonawala) का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो चुका है. अब आफताब के नार्को टेस्ट के लिए 1 दिसंबर की तारीख तय की गई है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि म के लिए अदालत से 1 दिसंबर की तारीख ली गयी है. आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट 5 दिन के दौरान चलाये गए सेशन में पूरा हुआ है. 

आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए 22 नवंबर को रोहिणी स्थित एफएसएल में लाया गया था. एफएसएल के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ संजीव गुप्ता का कहना है कि मंगलवार को पॉलीग्राफ टेस्ट को पूरा कर लिया गया है. अब ये टेस्ट कंपलीट हो चुका है. जल्द ही इसकी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी जाएगी.

आफताब को कब लाया गया था?आफताब को मंगलवार (29 नवंबर) को लगभग 8:30 बजे तिहाड़ जेल से रोहिणी स्थित एफएसएल के लिए बाहर निकाला गया. दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की सुरक्षा के बीच आफताब को बाहर लाया गया. सोमवार शाम को जेल वैन पर हुए हमले के बाद जेल प्रशासन ने थर्ड बटालियन से आफताब की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा था, जिसके बाद जेल वैन को एस्कॉर्ट करते हुए एफएसएल लाया गया.वहीं एफएसएल के बाहर भी सुबह से ही बीएसएफ और रोहिणी जिले के प्रशांत विहार थाने की पुलिस तैनात थी. सुबह 9:30 बजे आफताब को एफएसएल लाया गया. 

कितने बजे शुरू हुई पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया?आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट का आखिरी सेशन मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे शुरू किया था. एफएसएल के अधिकारियों का कहना है कि 1 से डेढ़ घंटे का समय सामान्य होने के लिये दिया जाता है. यह वजह रही कि टेस्ट 11 बजे शुरू किया गया था. जो दोपहर लगभग 2:30 बजे तक चला. इस साढ़े तीन घंटे में अंतिम सेशन के अलावा नार्को से पहले किये जाने वाले जो टेस्ट होते हैं, वो भी किये थे. 

नार्को टेस्ट के लिए नहीं मिली है आधिकारिक रिक्वेस्टएफएसएल के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता का कहना है कि हमारी तरफ से नार्को की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है, लेकिन दिल्ली पुलिस की तरफ से आधिकारिक तौर पर हमारे पास 1 दिसंबर को लेकर अभी कोई रिक्वेस्ट नहीं दी गई है.

आफताब को कब एफएसएल लैब लाया गया था?पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए आफताब को रोहिणी स्थित एफएसएल की लैब में लगातार 5 दिन के लिए लाया गया था. सबसे पहले 22 नवंबर को उस दिन इसका प्री टेस्ट हुआ था. फिर 24 और 25 को नवंबर को आफताब को थोड़ा फीवर था, इसलिए आफताब को फिर से 28 और 29 नवंबर को भी एफएसएल लैब लेकर आया गया था.

Rajasthan Politics: अशोक गहलोत और सचिन पायलट ताजा विवाद के बाद पहली बार साथ आए नजर, ये था मौका