Agni-1 Training Launch: भारत ने गुरुवार (7 दिसंबर) को कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का ओडिशा तट से सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया. प्रक्षेपण ओडिशा के तट पर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से हुआ. यह जानकारी डीआरडीओ के एक अधिकारी ने दी.


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने कहा, "अग्नि-1 एक सिद्ध उच्च सटीकता वाली मिसाइल प्रणाली है. सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किए गए यूजर ट्रेनिंग लॉन्च ने सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को सफलतापूर्वक मान्य किया."






जून में भी हुआ था इस मिसाइल का सफल परीक्षण


बता दें कि इस मिसाइल का इससे पहले एक जून को इसी प्रक्षेपण स्थल से सफल परीक्षण किया गया था. अग्नि श्रृंखला की मिसाइलें भारत की न्यूक्लियर डिलीवरी क्षमताओं का एक महत्वपूर्ण घटक बनी हुई हैं.


भारत ने ‘अग्नि’ सीरीज की कई मिसाइलों को विकसित किया है. पिछले साल दिसंबर में परमाणु क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया था, जो 5,000 किलोमीटर तक के टारगेट को निशाना बना सकती है.


यह भी पढ़ें- Rajasthan CM Race: राजस्थान में मुख्यमंत्री पर सस्पेंस के बीच वसुंधरा राजे ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, मुस्कुराते हुए निकलीं