श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं. सुरक्षा बलों ने शोपियां के वनीपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.


शोपियां जिले के बटमुरान गांव में सोमवार शाम को मुठभेड़ उस समय शुरू हो गई, जब राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने खुफिया सूचना के आधार पर एक घर को चारों ओर से घेर लिया.

पुलिस का कहना है कि खुफिया जानकारी के मुताबिक, एक घर में दो से तीन आतंकवादी छिपे थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए जबकि एक जवान को हल्की चोटें आई हैं.



जिस घर में आतंकवादी छिपे थे, उसे मुठभेड़ के दौरान नष्ट कर दिया गया. पुलिस का कहना है, "अभियान अभी जारी है."