नई दिल्ली : बीजेपी सांसद हनी ट्रैप मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस को इस बार जो जानकारी मिली है उससे अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं और जांच ने नया मोड़ ले लिया है.

पुलिस की टीम गुरुवार को महिला को यूपी के मुजफ्फरनगर लेकर गई

दरअसल, पुलिस की टीम गुरुवार को महिला को यूपी के मुजफ्फरनगर लेकर गई थी. वहाँ पुलिस को पता चला कि इस महिला ने 3 अगस्त 1993 में मुजफ्फरनगर के सुभाष नाम के एक कांस्टेबल के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था.

आरोपी महिला 70 हज़ार रुपये लेकर अपने आरोपों से मुकर गई थी

कथित तौर पर बाद में आरोपी महिला 70 हज़ार रुपये लेकर अपने आरोपों से मुकर गई थी. पुलिस मान कर चल रही है कि यह इस महिला पहला फर्जी मुकदमा था. अबतक इस महिला के दर्ज करवाये हुए 4 मामले सामने चुके हैं.

जांच के दौरान पुलिस को कुछ और लोगों के नाम भी पता चले हैं

दिल्ली पुलिस ने महिला की कॉल डिटेल्स भी निकाली हैं. जिसकी जांच की जा रही है. कॉल डिटेल की जांच के दौरान पुलिस को कुछ और लोगों के नाम भी पता चले हैं. जो इस महिला के गैंग में हो सकते है. पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है.

लड़की के पिता और भाई को भी पूछताछ के लिए बुलाया है

लेकिन, पुलिस के लिए ये एक बड़ी चुनौती है क्योंकि उन लोगों के फ़ोन या तो बंद है या वो घर से फरार हैं. आज पुलिस ने लड़की के पिता और भाई को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.