Mumbai News: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को दावा किया कि ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ तीसरी लहर का निमंत्रण है. अलग-अलग राज्यों में केंद्रीय मंत्री यह यात्रा कर रहें हैं. मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत में संजय राउत ने कहा कि उन्होंने बीजेपी से धैर्य रखने को कहा है. शिवसेना के राज्य सभा सदस्य ने दावा किया, ‘‘जन आशीर्वाद यात्रा तीसरी लहर को निमंत्रण देना है. बीजेपी यह जानबूझ कर रही है.’’


केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद इसमें शामिल भारती पवार, कपिल पाटिल और भागवत कराड इस सप्ताह की शुरुआत से महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में लोगों से संपर्क स्थापित और हाल के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत पर उनका आभार प्रकट करने के लिए ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ कर रहे हैं.


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को देश के शीर्ष पांच मुख्यमंत्री की सूची में एक मीडिया संगठन द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में स्थान मिलने से जुड़े सवाल पर राउत ने कहा, ‘‘बीजेपी ओपिनियन पोल को खारिज करने की कोशिश कर रही है क्योंकि इस सूची में बीजेपी के एक भी मुख्यमंत्री का नाम नहीं है.’’ उन्होंने पूछा, ‘‘क्यों इस सूची में एक भी बीजेपी का मुख्यमंत्री शामिल नहीं है?’’


संजय राउत ने कहा कि अगर सर्वेक्षण के नतीजे उनके पक्ष में होते तो उनके पार्टी कार्यकर्ता ‘ढोल’ बजाते और उत्सव मनाते. शिव सेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हम भी कुछ आतिशबाजी करेंगे.’’ उन्होंने उम्मीद जताया कि आने वाले समय में उद्धव ठाकरे देश के शीर्ष मुख्यमंत्री बनेंगे.


हरदीप सिंह पुरी की प्रतिक्रिया


संजय राउत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “कृपया संजय राउत को बताएं कि मैंने इस पर ध्यान दिया है लेकिन हम सरकारी नीतियों को लोगों तक ले जाना बंद नहीं करते हैं. मुझे यह नहीं कहना चाहिए, लेकिन उन दृश्यों को देखें जब संबंधित नेता मास्क नहीं पहने हुए हैं, एक-दूसरे के करीब हैं और सदन के वेल में हैं.”


Pegasus Case: पेगासस मामले की जांच के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के आयोग को रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस


मोदी कैबिनेट ने राष्ट्रीय खाद्य तेल-पाम मिशन को मंजूरी दी, आयात पर निर्भरता कम करना है लक्ष्य