शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने पीएमसी बैंक घोटाले (PMC Bank Scam) में कथित संबंधों को लेकर बीजेपी नेता किरीट सौमैया पर हमला बोला है. उन्होंने किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पीएमसी बैंक घोटाले के एक आरोपी के साथ कथित संबंध हैं. शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) के बेटे नील सोमैया (Neil Somaiya) के खिलाफ पीएमसी बैंक घोटाले के एक आरोपी के साथ कथित संबंध को लेकर कार्रवाई हो सकती है. राउत ने कहा कि पिता और पुत्र की जोड़ी को जल्द ही जेल में डाला जाएगा. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे शब्दों को मार्क कर लीजिए और मैं दोहराता हूं कि बाप और बेटे जेल जाएंगे.

बाप और बेटे जाएंगे जेल- संजय राउत

शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut)ने आगे कहा कि मेरे शब्दों में पिता-पुत्र और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने वाले कुछ और लोग जेल जाएंगे. महाराष्ट्र सरकार ऐसा करने में सक्षम है. बाप और बेटा के अलावा केंद्रीय एजेंसी के तीन अधिकारी और उनके के लिए वसूली करने वाले एजेंट भी सलाखों के पीछे जाएंगे. महाराष्ट्र झुकेगा नहीं. एक हफ्ते पहले राउत ने कहा था कि सोमैया ने नीरव डेवलपर्स में 260 करोड़ का निवेश किया है और सवाल किया है कि क्या उनके बेटे नील सोमैया और उनकी पत्नी मेधा पालघर जिले में एक परियोजना, निकॉन ग्रीन विले प्रोजेक्ट के निदेशक हैं.

केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग- संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कई बार बीजेपी सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी नेताओं को निशाना बनाकर महाराष्ट्र सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. इस महीने की शुरुआत में राउत ने आरोप लगाया था कि नील सोमैया के पीएमसी बैंक धोखाधड़ी के आरोपी राकेश वाधवान के साथ संबंध थे. शिवसेना नेता ने विपक्षी बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि भगवा इकाई के नेता जेल जाएंगे और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख जेल से बाहर निकलेंगे. बता दें कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने COVID केंद्र अनुबंध में 'घोटाले' का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. किरीट सोमैया ने ठाकरे परिवार पर भी हमला किया था और उन पर रायगढ़ जिले के अलीबाग में एक बेनामी संपत्ति रखने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें:

Aryan Khan Drugs Case: शुरुआती स्तर पर आर्यन खान के खिलाफ केस की जांच, नहीं दे सकते किसी को क्लीन चिट

PM Modi in Budget Webinar: पीएम मोदी बोले- स्टार्टअप्स के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है सरकार, तकनीक बनाती है देश को आत्मनिर्भर