नई दिल्ली: केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार में शामिल शिवसेना ने लोकसभा में उपाध्यक्ष की मांग छेड़ दी है. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आज कहा कि यह हमारा अधिकार है. उन्होंने कहा, ''उपाध्यक्ष पद मांग नहीं है यह नेचुरल दावा है. यह हमारा अधिकार है. हमारे 18 सांसद हैं.'' शिवसेना सांसद राउत ने कहा कि हम महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन कर चुनाव लड़ी है और महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में शिवसेना ने 18 और बीजेपी ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की है. मोदी कैबिनेट में शिवसेना के कोटे से एक मंत्री बने हैं. शिवसेना सांसद अरविंद सावंत को भारी उद्योग मंत्रालय दिया गया है. अब शिवसेना ने उपाध्यक्ष पद की मांग छेड़ दी है.
16वीं लोकसभा की बात करें तो एआईएडीएके नेता एम थंबीदुरई को उपाध्यक्ष बनाया गया था. अब 17 वीं लोकसभा में किस पार्टी से उपाध्यक्ष बनते हैं यह देखना दिलचस्प होगा. यहां ध्यान रहे कि राज्यसभा में जेडीयू नेता हरिवंश उप-सभापति हैं.
जेडीयू बिहार में साथ चुनाव लड़ने के बावजूद मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं हुई है. जेडीयू एक से अधिक मंत्री पदों की मांग कर रही थी. अब जेडीयू ने कहा है कि वह कभी मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होगी.