Sanjay Raut Defamation Case: शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र की एक कोर्ट में सोमवार (12 जून) को कथित रूप से अपमानजनक ट्वीट को लेकर बीजेपी नेता किरीट सोमैया के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया. मुलुंड में एक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में वकील सुदीप सिंह के माध्यम से दायर शिकायत में, राज्यसभा सदस्य ने अदालत से सोमैया (Kirit Somaiya) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि की सजा) के तहत दंडनीय अपराध का संज्ञान लेने का आग्रह किया.


शिकायत में कहा गया है कि वर्ष 2022 से, मैंने देखा कि आरोपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मेरे खिलाफ मानहानिकारक बयानों के साथ कुछ ट्वीट किए, जो पूरी तरह से अनुचित बयान हैं. राउत ने कहा कि वह बीजेपी नेता के इन बयानों से हैरान हैं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अदालत इस मामले में सुनवाई करेगी. इस मामले को लेकर इससे पहले बीते फरवरी के महीने में संजय राउत ने किरीट सोमैया को कानूनी नोटिस भेजकर माफी की मांग की थी.  


संजय राउत ने क्या कहा?


संजय राउत जब ईडी की ओर से दर्ज एक मामले में जेल में थे तब किरीट सोमैया ने कुछ ट्वीट किए थे. कानूनी नोटिस में सोमैया को झूठे और निराधार आरोप लगाने को लेकर बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने के लिए कहा गया था. राउत ने साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर सोमैया ने ऐसा नहीं किया तो वे उनपर मानहानि का केस करेंगे. 


सोमैया के पांच ट्वीट्स का जिक्र करते हुए संजय राउत के वकील ने कहा था कि आपने मेरे मुवक्किल के खिलाफ कई झूठे और निराधार आरोप लगाए हैं. आपके ट्विटर अकाउंट पर हर आरोप पूरी तरह से झूठ, मनगढ़ंत और बिना किसी सबूत के लगाया गया है. ये ट्वीट अपमानजनक और राउत की साख व प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए किए गए थे. 


सोमैया पर साधा था निशाना


इस मामले को लेकर संजय राउत ने ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी के किरीट सोमैया उर्फ पोपटलाल मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं और शिवसेना नेताओं पर कीचड़ उछाल रहे हैं. मैंने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मिस्टर पोपटलाल को कानूनी नोटिस भेजा है, सच्चाई की जल्द जीत होगी. संजय राउत को पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ईडी ने पिछले साल अगस्त के महीने में गिरफ्तार किया था. हालांकि, राउत का दावा है कि वह निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है. 


राउत को मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत ने नौ नवंबर को जमानत दे दी थी. दरअसल, किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया ने संजय राउत पर मानहानि का केस किया हुआ है. राउत ने आरोपों को झूठा करार दिया है. इसी मानहानि के मामले में संजय राउत के खिलाफ वारंट जारी हुआ था. जिसके बाद से किरीट सोमैया और राउत के बीच विवाद बढ़ गया था. 


ये भी पढ़ें- 


Exclusive: 'जब मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के सामने बात हो गई है तो...', सचिन पायलट को लेकर क्या बोले अशोक गहलोत?