Congress President Election 2022: कांग्रेस पार्टी में करीब 2 दशकों के बाद अध्यक्ष पद का चुनाव होने वाला है. पार्टी के दो वरिष्ठ नेता शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन किया है. अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होना है. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने अपने प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे से सार्वजनिक बहस की बात कही थी .
इस पर मल्लिकार्जुन ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इसके बाद सोमवार थरूर ने ट्वीट करके कहा कि वह खड़गे की इस बात से सहमत हैं कि दोनों को एक-दूसरे से नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) से लड़ना है.
शशि थरूर ने क्या कहा उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं खड़गे जी से सहमत हूं कि कांग्रेस में हम सभी लोगों को एक दूसरे की बजाय बीजेपी से मुकाबला करना है. हमारे बीच कोई वैचारिक मतभेद नहीं है.'' लोकसभा सांसद थरूर ने कहा, '17 अक्टूबर को मतदान करने वाले हमारे साथियों को सिर्फ यह तय करना है कि इसे (बीजेपी के खिलाफ लड़ाई) कैसे सबसे अधिक प्रभावी ढंग से लड़ा जा सकता है.'थरूर ने रविवार को कहा था कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सार्वजनिक बहस के लिए तैयार हैं, क्योंकि इससे लोगों की पार्टी में उसी तरह से दिलचस्पी पैदा होगी,जैसे कि हाल में ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पद के चुनाव को लेकर हुई थी.
खड़गे ने क्या कहा थाउनकी इस टिप्पणी पर खड़गे ने कहा था कि उन्हें और थरूर को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ मिलकर लड़ना है.खड़गे का यह भी कहना था कि उन्हें और थरूर को महंगाई तथा बेरोजगारी जैसे मुद्दों के साथ ही बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा के खिलाफ मिलकर काम करना है.
कब होगा मतदान कांग्रेस पार्टी का चुनाव 17 अक्टूबर को होना है. उम्मीदवारों को अपना नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है. इस चुनाव का परिणाम 19 तारीख को घोषित किया जाएगा.बीजेपी (BJP) बीते दो दशकों से कांग्रेस पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाती आ रही है.इसके बाद अब 24 सालों के लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर ‘गांधी परिवार’ का कोई सदस्य नहीं होगा.
ये भी पढ़ें :