नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम के वसंत कुंज स्थित फ्लैट से लैपटॉप और एक सर्जन का डेस्कटॉप बरामद कर लिया है. वह वसंत कुंज में किराए पर रहता था. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने शरजील के बिहार के जहानाबाद स्थित घर से उसका मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.


पुलिस सूत्रों के मुताबिक शरजील ने सीएएए और एनआरसी के विरोध में पैमफ्लेट भी छपवाये थे जिसमें लोगों को गुमराह करने के लिए गलत जानकारी लिखी गई थी. उन पैपफ्लेट को भी बरामद किया गया है. साथ ही उस प्रिंटिंग दुकान का भी पता लगाया जा चुका है जहां से इन पैमफ्लेट को छपवाया गया था. उसने कई मस्जिदों में इन पैमफ्लेट को बांटा था.


28 जनवरी को बिहार से गिरफ्तार हुआ था शरजील इमाम


गौरतलब है कि असम से भारत को काटने वाले बयान के बाद चर्चा में आए जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने बिहार के जहानाबद से 28 जनवरी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे बिहार से दिल्ली लाया गया. शरजील इमाम के कुछ भाषणों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. एक भाषण उसने 13 दिसंबर को दिल्ली के जामिया इलाके में दिया था, जबकि दूसरा भाषण अलीगढ़ में 16 जनवरी को दिया था.


पूछताछ में क्या कुछ पता चला

शरजील से पूछताछ करने वाले एक आला अधिकारी के मुताबिक वह पूरी तरह से अपनी फिलॉस्फर वाली बातें करके पुलिस को उलझाने की कोशिश कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक अब तक की पूछताछ के दौरान शरजील ने अपने अनेक अहम साथियों के नाम भी बताए हैं जिन्हे पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी की जा रही है साथ ही उसके पीछे के नेटवर्क को भी खंगालने की कोशिश की जा रही है. शरजील के बारे में और जानकारी के तहत पता चला है कि उसे 30 हजार रुपये का जेएनयू से फैलोशिप मिलता है. साथ ही वो अपना प्राइवेट साफ्टवेयर बनाकर भी बेचता है.

यह भी देखें