नई दिल्लीः इस समय जहां कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां राफेल सौदे पर जोरदार तरीके से सरकार पर हमलावर है ऐसे में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि किसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर शक नहीं करना चाहिए. पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने कहा कि विपक्ष की राफेल सौदे की तकनीकी जानकारी शेयर करने की मांग 'बेतुकी' है और इसका कोई मतलब नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार को एयरक्राफ्ट की कीमत का खुलासा करना चाहिए.
अब इस पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि मैं पूर्व रक्षा मंत्री और दिग्गज सांसद शरद पवार का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने पार्टी की राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखा है और सच कहा है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रिय राहुल गांधी अगर आप अपने खुद के सहयोगी और पवार साहब जैसी महान शख्सियत का भरोसा करेंगे तो और समझदार ही होंगे.
एक मराठी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में शरद पवार ने ये भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि लोगों को व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी की मंशा पर शक है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरीके से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार का पक्ष रखा है उससे लोगों के मन में सरकार के प्रति असमंजस ही पैदा हो गया है. अब रक्षा मंत्री की जगह वित्त मंत्री अरुण जेटली को सामने आकर इस मुद्दे पर साफ-साफ बोलते हुए देखा जा सकता है.
कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ राफेल सौदे को लेकर आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार और नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया है. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि सरकार ने जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल किया है और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है. एक उद्योगपति को फायदा पहुंचाने के लिए एचएएल (हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड) से कॉन्ट्रेक्ट छीन लिया और सौदे को बदल दिया.
राहुल गांधी का एलान- कांग्रेस केन्द्र की सत्ता में आई तो जीएसटी कम करेंगे अयोध्या मामले की सुनवाई का रास्ता साफ, 29 अक्टूबर से हो सकती है नियमित सुनवाई मध्य प्रदेश में बोले राहुल गांधी- बेटी पढ़ाओ, बीजेपी विधायकों से बचाओ