Shakti Singh Gohil: शक्ति सिंह गोहिल को कांग्रेस की गुजरात इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कांग्रेस नेता दीपक बावरिया को दिल्ली कांग्रेस और हरियाणा कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है. वहीं कांग्रेस ने वी वैथीलिंगम को पुडुचेरी इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वर्षा गायकवाड को मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.


कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल राज्यसभा सांसद हैं. वी वैथीलिंगम केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट से सांसद हैं. वहीं, वर्षा गायकवाड महाराष्ट्र की धारावी विधानसभा सीट से विधायक हैं.


कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के साथ चल रहा था विचार-विमर्श


पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने गुजरात के अहम शीर्ष पदों पर विचार-विमर्श के लिए राज्य के नेताओं को बुलाया था. गुरुवार (8 जून) को गुजरात कांग्रेस के शीर्ष कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया, अमित चावड़ा, शैलेश परमार, सिद्धार्थ पटेल और दीपक बाबरिया केंद्रीय नेतृत्व से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे.


इसके बाद शुक्रवार (9 जून) को दो राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और दो राज्यों के लिए प्रभारी नियुक्त किए जाने की जानकारी सामने आई है.


इससे पहले जगदीश ठाकोर थे गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष


कांग्रेस के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पार्टी पीसीसी/आरसीसी के निवर्तमान अध्यक्षों के योगदान की सराहना करती है. इससे पहले गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी जगदीश ठाकोर, पुडुचेरी कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी एवी सुब्रमण्यम और मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भाई जगताप संभाल रहे थे. 



गौरतलब है कि 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बुरी हार के बाद जगदीश ठाकोर ने अध्यक्ष पद को छोड़ने की पेशकश की थी. चुनाव में कांग्रेस ने 182 सीटों में से सिर्फ 17 पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने भी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, प्रभारी का दायित्व वही संभाल रहे हैं.


भाई जगताप को हटाने की वजह क्या है?


सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश की रिपोर्ट के चलते भाई जगताप को मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाया गया है. पिछले साल विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस के पहले नंबर के उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे हार गए थे, जबकि भाई जगताप की जीत हुई थी. सूत्र बताते हैं कि चंद्रकांत हंडोरे की हार की वजह से दलित समाज कांग्रेस से नाराज था. जिसके बाद पार्टी ने एक दलित चेहरे को क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाना तय किया.


यह भी पढ़ें- Maharashtra Politics: शिंदे की शिवसेना और बीजेपी में दरार के संकेत, सीएम के बेटे श्रीकांत शिंदे ने की इस्तीफे की पेशकश, ये है वजह