AAP Vs BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार (16 अक्टूबर) को केंद्र के खिलाफ अपनी सरकार की लड़ाई को दूसरा स्वतंत्रता संघर्ष बताया. साथ ही मनीष सिसोदिया (Manish Sisodi) और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की तुलना शहीद भगत सिंह से की. इस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पलटवार किया है.


बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawalla) ने एबीपी संवाददाता से बातचीत में बताया कि ये (AAP) पहली ऐसी पार्टी है जो अपने आप को क्लीन चिट देती है. कट्टर ईमानदार, कान्हा से तुलना और कई भगत सिंह (Bhagat Singh) से तुलना करते हैं. अगर ये इतने ही मासूम हैं तो सतेंद्र जैन 4 महीने से जेल में क्यों हैं? विजय नायर को राहत क्यों नहीं मिली? तो क्या कोर्ट भी इनके खिलाफ विद्वेष पूर्ण कारवाई कर रही है? 


बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि एक तरफ बीजेपी पंच परमेश्वर का कार्यक्रम कर रही है. दूसरी ओर 'आप' 5 भ्रष्टाचार का कार्यक्रम चला रही थी, जिसमें बस घोटाला, शिक्षा घोटाला, हवाला घोटाला और सबसे बड़ा शराब घोटाला शामिल है. इन घोटालों में शामिल लोगों को बचाने के लिए अरविंद केजरीवाल विक्टिम हुड कार्ड खेलते हैं, लेकिन अगर वो ईमानदार हैं तो सवालों के जवाब क्यूं नहीं देते.
 
केजरीवाल पर भड़के बीजेपी नेता पूनावाला


अरविंद केजरीवाल के मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन के भगत सिंह से तुलना पर शहजाद पूनावाला ने कहा कि ये शर्मनाक है कि जिन लोगों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी कुर्बानी दी. जिन्होंने देश को तमाम बुराइयों से मुक्त कराने का काम किया. उन्हीं का नाम लेकर उन लोगों को बचाया जा रहा है, जिन्होंने दिल्ली को नशायुक्त कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों ने गली मोहल्लों में साफ पानी नहीं दिया, लेकिन शराब पहुंचाने का काम किया. 


दिल्ली में प्रदूषण पर सरकार को घेरा


देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने राज्य की केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हमारे पास ऐसी राज्य सरकार है जिसका पूरा विज्ञापन पर जोर है और व्यवस्था कमजोर है. इसीलिए वो स्थानीय निकाय एमसीडी से मिलकर काम नहीं करती है. केवल अपने प्रचार प्रसार में व्यस्त रहती है. अगर प्रचार प्रसार नहीं तो भ्रष्टाचार में व्यस्त रहती है. इसलिए दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि एमसीडी पूरी तरह हर मामले में कार्रवाई कर रही है. राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि प्रदूषण को दूर किया जाए. जो लोग पंजाब में पराली जलाने को दोष देते थे, अब पंजाब में भी उनकी सरकार है वो क्या कदम उठा रहे हैं.


राजधानी में फैलता डेंगू का प्रकोप 


दिल्ली में फैलते डेंगू के प्रकोप पर बीजेपी नेता ने कहा कि एमसीडी की हमेशा कोशिश रहती है कि जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. इसके लिए कदम भी उठाए जा रहे हैं, लेकिन अफसोस की बात ये है कि जिस प्रकार का समर्थन राज्य सरकार से मिलना चाहिए, वो नहीं मिलता क्योंकि राज्य सरकार का केवल एक ही लक्ष्य होता है कि हरदम अपना प्रचार प्रसार कैसे करें? अगर विज्ञापन पर जोर और व्यवस्था पर कमजोर को कम करेंगे तो दिल्ली सरकार बेहतर काम करेगी.


केजरीवाल के क्या ट्वीट किया, जानिए


बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwa) ने एक ट्वीट में कहा, ‘जेल की सलाख़ें और फांसी का फंदा भगत सिंह (Bhagat Singh) के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए. यह आज़ादी की दूसरी लड़ाई है. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) आज के भगत सिंह हैं. 75 साल बाद देश को एक ऐसा शिक्षा मंत्री मिला, जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद जगाई. करोड़ों ग़रीबों की दुआएं इनके साथ हैं.’ दरअसल, दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया को सीबीआई (CBI) ने सोमवार को दोपहर 11 बजे पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया है.


यह भी पढ़ेंः


 Arvind Kejriwal Announcement: दोपहर एक बजे भारत को नंबर वन देश बनाने के लिए 'बड़ी शुरुआत' करेंगे सीएम केजरीवाल, ट्वीट कर किया एलान


Delhi Excise Policy: शराब नीति पर घिरी केजरीवाल सरकार, बीजेपी नेताओं ने खोला मोर्चा, जानें किसने क्या कहा