मुंबईः देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण कई राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में भारी कमी बताई जा रही है. ऐसे में मुंबई के एक व्यक्ति की फ्री ऑक्सीजन सप्लाई स्कीम कई लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है. मुंबई के शाहनवाज शेख ने पिछले साल अपनी एसयूवी बेचकर ऑक्सीजन सप्लाई स्कीम शुरू थी, जो अब भी कोरोना वायरस महामारी में लोगों की जान बचाने के लिए जारी है.

Continues below advertisement

शाहनवाज शेख अपनी इस पहल से मलाड के मालवणी में एक हीरो बन गए हैं. वे अपने यूनिटी एंड डिग्निटी फाउंडेशन के जरिए इस अभियान को चला रहे हैं. पिछले साल फोर्ड एंडेवर को बेचकर के जरूरतमंद लोगों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए पैसे का इस्तेमाल किया. इसके बाद वे सुर्खियों में आए.

रोज आ रहे 500 से 600 कॉलशाहनवाज के अनुसार "पिछले साल जब हमने शुरुआत की थी, तब हमने 5,000 से 6,000 लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई थी. इस साल शहर में ऑक्सीजन की कमी है. जहां पहले हमें 50 कॉल आते थे, अब हमें 500 से 600 आ रहे हैं."  

Continues below advertisement

एसयूवी बेचकर शुरू की ऑक्सीजन सप्लाईशेख ने कहा कि कोविड की पहली लहर के दौरान जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की उनकी पहल उनके दोस्त की कजन की कोविड-19  मौत के बाद शुरू की गई थी, जब उन्हें पता चला कि समय पर ऑक्सीजन से उसकी जान बचाई जा सकती थी. शेख ने कोविड मरीजों के लिए दवाइयां और ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए अपनी एसयूवी बेच दी. 

सोशल मीडिया पर भी उनकी पहल की काफी प्रशंसा की जा रही है. कई लोगों ने इस काम के लिए ट्वीट करके तारीफ की.

 

यह भी पढ़ेंVijay Vallabh Hospital Fire: महाराष्ट्र में विरार के कोविड अस्पताल में लगी आग, 13 संक्रमित मरीजों की मौत

COVID-19 Vaccine Stolen: जींद के सरकारी अस्पताल से चोरी वैक्सीन बरामद, चोर ने कहा- सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवाई है