नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया था कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ किसी को भी संदेह या परेशानी है तो वह उससे मिलकर चर्चा करेंगे. इसके बाद अब सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं में से कुछ महिलाओं ने पीएम मोदी और अमित शाह को बात करने का निमंत्रण दिया है. महिलाओं ने दिल की शेप में सजे हुए पोस्टर लेकर पीएम मोदी और अमित शाह को निमंत्रण दिया.

बातचीत के लिए अमित शाह ने दिया था बयान 

दरअसल कल अमित शाह ने कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ किसी को भी संदेह या परेशानी है तो वह उससे चर्चा करने के लिए तैयार हैं. संपर्क करने के लिए तीन दिन के अंदर समय दिया जाएगा. उन्होंने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को भी यह संदेश दिया के वो शांतिपूर्वक प्रदर्शन के खिलाफ नहीं हैं मगर हिंसा के खिलाफ हैं और शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी भी उनसे मिल सकते हैं और बात कर सकते हैं.

सरकार के खिलाफ नहीं, कानून के खिलाफ

अमित शाह के दिए हुए बयान पर शाहीन बाग में पिछले 62 दिनों से प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने जवाब दिया कि गृह मंत्री अमित शाह को पिछले कई दिनों से हम शाहीन बाग बुला रहे हैं, वो यहां आएं हम उनसे बात करेंगे. हम उनके या सरकार के खिलाफ नहीं हैं बल्कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हैं.

बुजुर्ग महिला बोलीं- 'मोदी मेरे बेटे जैसे हैं'

शाहीन बाग़ में कड़ाके की ठंड हो या फिर बारिश, शाहीन बाग की बुज़ुर्ग महिलाएं भी हर परिस्थिति का सामना करते हुए प्रदर्शन में जुटी हुई हैं. उन्हीं में से एक बुजुर्ग महिला ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी उनके बेटे जैसे हैं चाहे उन्हें किसी और ने जन्मा हो लेकिन वो उन्हें अपना बेटा ही मानती हैं. उन्होंने कहा कि एक मां अपने बेटे को बुला रही है वो यहां आएं हमारी बात सुनें. हम यही चाहते हैं के सीएए को वापस लिया जाए. साथ ही एनआरसी और एनपीआर को भी लागू ना करने का वादा किया जाए तब ही हम यहां से हटेंगे. हम उनसे अमित शाह से मिलने नहीं जाएंगे वो खुद हमसे मिलने आएं."

एक महिला जो अपना नाम शाहीन बाग की शाहीन बताती हैं उन्होंने कहा, "आज प्यार का दिन है इस लिए आज वो प्रधानमंत्री से यही निवेदन करेंगी कि वो अपनी बहनों से मिलें. आसाम में क्या हुआ वो उसकी सफाई दें. उन्होंने कहा था के छांट के निकालेंगे. अब हम यही चाहते हैं वो यहां आएं और हमसे बात करें."

ये भी पढ़ें

वैलेंटाइन डे: आपकी जोड़ी टीवी की किस मशहूर जोड़ी से मिलती है, 'सास बहू और साजिश' पर कुछ सवालों के जवाब देकर जानें जापान के क्रूज पर फंसी भारत की बेटी, मदद के लिए लगाई मोदी सरकार से गुहार