नई दिल्ली:  शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय संधू का निधन हो गया है. कोविड के बाद स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण उनकी मृत्यु हो गई. अभय संधू का पिछले कई दिनों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

 

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि 'शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधू के निधन के बारे में जानकार दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. इलाज पर हुए खर्च को हम वहन करेंगे. वाहेगुरु उन्हें शांति प्रदान करे.

 

बता दें पिछले 24 घंटों में पंजाब में 8,068 नए कोविड मामले सामने आए हैं. 8,446 रिकवरी और 180 मौतें दर्ज़ की गई. पंजाब में सक्रिय मामले 79,359 हैं. वहीं कुल रिकवरी: 3,93,148 है जबकि अब तक इस बीमारी से 11,477 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें:

दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक कम होने लगी कोरोना की रफ्तार, लेकिन बंगाल-कर्नाटक समेत कुछ राज्यों में कोविड-19 ने बढ़ाई चिंता