Maulana Shahabuddin Razvi on Akhilesh Yadav: बरेली-ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सनातन बोर्ड बनाने की मांग का समर्थन किया है. मौलाना शहाबुद्दीन ने गुरुवार (23 जनवरी, 2025) को कहा कि सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए. दरअसल, ये आवाज सबसे पहले मथुरा के देवकीनंदन ठाकुर ने उठाई थी.
एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि वह सनातन बोर्ड के गठन का समर्थन करते है और भारत सरकार से मांग करते है कि वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड का गठन किया जाए. मौलाना ने सनातन बोर्ड के गठन के लिए भारत सरकार को एक प्रक्रिया का सुझाव देते हुए कहा कि भारत सरकार ने पूरे भारत के वक्फ बोर्डों पर उच्च स्तरीय राष्ट्रीय वक्फ काउंसिल बनाई है फिर राज्य स्तरीय वक्फ बोर्डों का गठन किया है. राज्य स्तरीय बोर्ड, राष्ट्रीय वक्फ काउंसिल के अधीन है. बिल्कुल इसी तर्ज पर सनातन बोर्ड का गठन किया जाए, जिससे गरीब, कमजोर और लाचार हिंदुओं की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक स्थिति मजबूत हो.
'सनातन बोर्ड बनाना देश के लिए बड़ा काम'
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने यह भी कहा कि सनातन बोर्ड बनाना देश के लिए बहुत बड़ा काम होगा. उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ बोर्ड का जब गठन किया गया था तो इसी सोच के तहत किया गया था कि गरीब, कमजोर, लाचार और बेवा लोगों की मदद होगी, लेकिन बोर्ड के जिम्मेदारान ऐसा नहीं कर सके.
'अखिलेश यादव के PDA फॉर्मूले को भगवान का दर्जा दिया'
मौलाना ने अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपने राजनीतिक एजेंडा PDA को भगवान का दर्जा दिया है. उनको ये समझना चाहिए कि भगवान की तुलना किसी व्यक्ति या किसी राजनीतिक पार्टी के एजेंडे से नहीं दी जा सकती है. वह कुम्भ के मेले के बहाने से सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं.
(भीम मनोहर की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें - Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान के हमले के मामले में फारूक अब्दुल्ला क्यों करने लगे बांग्लादेश की चिंता?