Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बारे में पिछले दो दिनों से कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. इन्हीं दावों की हकीकत जानने के लिए एबीपी न्यूज इस हमलावर के घर पहुंचा. बांग्लादेश के झालोकाथी में शरीफुल के पिता रुहुल अमीन फकीर से बातचीत करने पर पता चला कि उनके बेटे ने कभी कुश्ती नहीं खेली, जबकि अब तक लगातार यह दावा किया जा रहा था कि शरीफुल कुश्ती खिलाड़ी थे. पिता रुहुल ने और क्या कुछ बताया यहां पढ़िए...

सवाल: आपका नाम क्या है? जवाब: मोहम्मद रूहुल अमीन.

सवाल: आखिरी बार आपकी बेटे से बात कब हुई? जवाब: पिछले हफ्ते शुक्रवार के दिन बात हुई थी.

सवाल: क्या बात हुई थी?जवाब : घर को लेकर बात हुई. वह बस पूछता था आप कैसे हो, सब कैसे हैं 

सवाल: पैसे भेजता था?जवाब: उसे हर महीने दस से पंद्रह तारीख के बीच में तनख़्वाह मिलती थी और हर महीने दस से पंद्रह हजार रुपये भेजा करता था.

सवाल: उसके पकड़ाने के बारे में कैसे पता चला?जवाब: शरीफुल ने बताया था कि वो मुंबई में एक होटल में काम करता है. उसी होटल के मालिक ने शरीफुल की गिरफ्तारी का वीडियो हमे भेजा था.

सवाल: शरीफुल बचपन में कैसा लड़का था? उसने आपका घर क्यों छोड़ा? जवाब: हमलोग राजनीति से जुड़े लोग हैं. हम बांग्लादेश में BNP पार्टी का हिस्सा थे. हम लोगों के ऊपर बहुत अत्याचार हुआ. साल 2024 के जनवरी महीने में शेख हसीना के फिर से सरकार में आने से हमें झालोकाथी में रहना मुश्किल हो गया. तब शरीफुल ने मुझे पूछा था कि अब्बा अब हम क्या करेंगे. इसके बाद अप्रैल में वह अवैध तरीके से भारत चला गया.

सवाल: क्या वह अपने साथ कोई दस्तावेज लेकर गया था? जवाब: नहीं वो कुछ भी लेकर नहीं गया था.

सवाल: वह जब यहां था, तब क्या काम करता था? जवाब: वो यहां गाड़ी चलाने का काम करता था. मैंने ही उसे गाड़ी खरीदकर दी थी. हमारे गांव में बहुत सारे लोग गाड़ी चलाने का काम करते हैं.

सवाल: क्या शरीफुल कुश्ती का खिलाड़ी था? जवाब: नहीं, उसने कभी कुश्ती नहीं खेली. यह खेल उसे पसंद भी नहीं.

सवाल: आपके परिवार में कितने लोग हैं? जवाब: मेरे परिवार में मैं, मेरी पत्नी और तीन बेटे हैं.

सवाल: क्या आप हिन्दी बोल सकते हैं? जवाब: नहीं, मैं हिन्दी नहीं बोल पाता. थोड़ा समझ लेता हूं.

सवाल: आप कहां काम करते हैं? जवाब: मैं बांग्लादेश के खालीदपुर जिले के फूलना में एक जुट मिल में क्लर्क का काम करता हूं.

सवाल: जब आप क्लर्क की नौकरी करते हैं, आपका बेटा अच्छा काम करता था फिर उसने भारत में एक बड़े कलाकार के ऊपर हमला क्यों किया?जवाब: मुझे यह सब नहीं पता. मैंने तो यह सब टीवी चैनल में देखा था. मुझे पता भी नहीं था के शरीफुल ने वहां किसी पर हमला किया है.

यह भी पढ़ें...

Prediction For 2025: जो बोला सब हुआ, 2025 के लिए भी कर दी डरावनी भविष्यवाणी; क्या भविष्य मालिका पढ़कर डरा रहे हैं निकोलस