Mumbai Seven Hills Hospital: मुंबई में कोरोना के वजह से होने वाली मृत्यु में से 25% मृत्यु अब तक केवल सेवन हिल्स अस्पताल में दर्ज हुई हैं. आंकड़े बताते हैं कि मुंबई में सबसे ज्यादा मौतें सेवन हिल अस्पताल में हुई हैं. इस अस्पताल में कोरोना की शुरुआत से 15 जनवरी 2022 तक 46 हजार 15 कोविड मरीज इलाज के लिए भर्ती हुए थे, जिसमें से 40 हजार 686 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 4356 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.


मुंबई में अब तक कुल 16,488 मरीजों की मौत हो चुकी है. मुंबई में दर्ज हुई मौतों में से 25 प्रतिशत अकेले सेवन हिल्स अस्पताल में से दर्ज हुई हैं. सेवन हिल अस्पताल में 4,356 मौतों में से 2,828 मुंबई में, 790 मुंबई के बाहर और 738 अन्य थे. हाल ही में एबीपी न्यूज़ से बात की थी सेवन हिल्स के डीन डॉ. अदसूल ने बताया कि 1 जनवरी 2022 से 16 जनवरी 2022 तक सेवन हिल्स में 94 मरीजों की मृत्यु हुई थी जो तीसरी लहर से प्रभावित हुए थे. साथ ही अधिकतर मरीज 70 साल से अधिक उम्र के थे. 


मुंबई में दर्ज हुए 6 हजार से ज्यादा मामले


मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में शहर में 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं वहीं, 12 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई. ताजा आंकड़े की बात करें तो मुंबई में बुधवार को कोरोना के 6,032 नए मामले सामने आए, जो कि मंगलवार से 111 कम हैं. वहीं, नए संक्रमित मामलों में कमी के बावजूद मौत के आंकड़ों में बढ़त देखी गई है.


यह भी पढ़ें.


 Punjab Election: भगवंत मान को CM चेहरा बनाने पर BJP ने AAP पर किया हमला, कहा- पार्टी ने अपनी शराब नीति भी घोषित कर दी


 Punjab Election 2022: गले लगाकर केजरीवाल ने किया CM कैंडिडेट का ऐलान तो भावुक हो गए भगवंत मान, जानिए फिर क्या बोले