सऊदी: सऊदी अरब सरकार ने जेद्दाह में चल रहे सीबीएसई स्कूल 'इंटरनेशनल इंडियन स्कूल जेद्दाह' को फौरन बंद करने का फरमान जारी किया है. इस स्कूल में लगभग 10 हजार से ज्यादा इंडियन स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. बता दें कि सरकार ने स्कूल के मालिक को लीगल नोटिस देकर 9 अक्टूबर से पहले कैंपस को खाली करने और स्कूल बंद करने को कहा है.
बता दें कि स्कूल में 6 अक्टूबर से मिड टर्म एग्जामिनेशन शुरू होने हैं ऐसे में सरकार के इस नोटिस ने स्कूल प्रशासन के साथ वहां पढ़ रहे 10 हजार इंडियन स्टू़डेंट्स की चिंता बढ़ गई है.
कोर्ट ने जमीन खाली करने का आदेश दिया
इंडियन मीडिया से बात करते हुए स्कूल के एक अधिकारी ने बताया कि लोकल कोर्ट की ओर से उन्हें जमीन खाली करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्री लीगल नोटिस में 9 अक्टूबर से पहले स्कूल को बंद करने को कहा गया है.
अधिकारी ने बताया कि जमीन के मालिक (सऊदी के एक आदमी) की ओर से लगातार लीज को बढ़ाने और सालाना रेंट में बढ़ोतरी करने की बात कही जा रही थी. जिसके बाद यह मामला कोर्ट में चला गया था. अब कोर्ट ने इस मामले में जीमन का लीज खत्म करने और वापस मालिक को सौंपने का आदेश जारी किया है.
भारत की विदेश मंत्री से छात्रों ने की अपील
स्कूल प्रशासन का कहना है कि वो स्कूल को चलाना चाहते हैं. लेकिन इस पूरे मामले के सामने आने के बाद अब उन्हें भारत सरकार से मदद की उम्मीद है. बता दें कि स्कूल के स्टूडेंटस ने भी भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सामने ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी है.