नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली में छोटी सी बात पर हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में तीन लोगों ने मिलकर एक ऑटो चालक कि सिर्फ इसलिेए हत्या कर दी क्योंकि ऑटो कुत्ते को छूकर निकल गई थी. मामले में मृतक का भाई भी घायल है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच चल रही है, लेकिन अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. हत्या से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दरअसल, तीन लोग अपने पालतू कुत्ते के साथ टहल रहे थे. उसी दौरान एक ऑटो कुत्ते के छूते हुए निकल गई. इसके बाद तीनों आरोपियों का गुस्सा ऐसा फूटा कि उसने ऑटो चालक की जान ही ले ली. पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी शनिवार को दी है.

ऑटो चालक की मौत का कारण बना पालतू कुत्ता तीन आरोपियों में से एक का था. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार के बीच की रात की है और इसमें मृतक का भाई भी घायल हो गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विजेंद्र राणा पर चाकू से वार किया गया था जिसके बाद उसे निकटतम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक के घायल भाई का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें-

एमपी: रोड शो के दौरान बाल-बाल बचे राहुल गांधी, स्वागत की आरती से गुब्बारों में लगी आग #MeeToo: विकास बहल की बढ़ी मुश्किलें, कंगना रनौत ने बताया- जोर से पकड़ लेते और मेरे बालों को सूंघते फर्जी तरीके से चल रहे 47 स्कूलों की बिहार बोर्ड ने खत्म की मान्यता देखें वीडियो-