Satyendar Jain Case: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के खिलाफ ईडी (ED) की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है. आप ने ईडी के सत्येंद्र जैन के ठिकानों से नकदी मिलने के दावे को खारिज किया है. मंगलवार को ईडी ने सत्येंद्र जैन के ठिकानों से 2.82 करोड़ रुपये नगद और 1.80 किलोग्राम सोने के सिक्के मिलने का दावा किया था जिसे आम आदमी पार्टी ने सिरे से नकार दिया है. आम आदमी पार्टी ने ईडी के पंचनामे की कॉपी दिखाते हुए दावा किया कि ईडी को सत्येंद्र जैन के घर से कुछ नहीं मिला है. 


आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि ईडी की छापेमारी का जब्ती मेमो सत्येंद्र जैन की पत्नी और बेटी को दिया गया है. मेमो में, ये उल्लेख किया गया था कि तलाशी के दौरान विभिन्न दस्तावेज, एक डिजिटल उपकरण और 2,79,200 रुपये बरामद किए गए थे. हालांकि इन्हें जब्त नहीं किया गया. आप नेता ने कहा कि जैन हिरासत में हैं, इससे पहले सीबीआई, इनकम टैक्स छापे मार चुके हैं. ईडी ने भी रात 2 बजे तक तलाशी ली. ये एक फेल्ड रेड थी. 


बीजेपी पर लगाया बदनाम करने का आरोप


उन्होंने कहा कि बीजेपी की झूठ बोलने में मास्टरी है. इस वक्त केंद्र की और ईडी की इज्जत दाव पर है. वैसे भी बीजेपी प्रवक्ताओं के कारण अंतरराष्ट्रीय जगत में देश की बदनामी हुई है. बीजेपी की इज्जत नीलाम हो रही है. ये तो खोदा पहाड़, निकला चूहा वो भी मरा हुआ. उन्होंने कहा कि किसी ज्वैलर के घर में रेड पर सोना ही मिलेगा, पैसा ही मिलेगा. फेल रेड को बचाने के लिये अलग-अलग लोगों के नाम की संपत्ति सत्येंद्र जैन से जोड़ी जा रही है. सत्येंद्र जैन के घर कुछ भी नहीं मिला. 7 सालों में ईडी को कोई सबूत नहीं मिला. बीजेपी और ईडी बदनाम करने के मकसद से ये कर रही है. लेकिन रेड फेल हो गयी. 


मोहल्ले में कोई पकड़ा जायेगा तो उसके लिए क्या सत्येंद्र जैन जिम्मेदार होंगे?- संजय सिंह


वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सत्येंद्र जैन के घर से कुछ नहीं मिला है. जबरदस्ती जैन को फंसाने के लिए किसी भी आदमी को उनका करीबी बता दे रहे हैं. जब सत्येंद्र जैन के घर से कुछ मिला नहीं तो भाजपा बौखला कर कुछ भी आरोप लगा रही है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के लोग आंखें फाड़कर कागज पढ़ें सत्येंद्र जैन के घर से ईडी को 2 लाख 79 हजार रुपये मिले हैं. जिसको ईडी ने सीज भी नहीं किया क्योंकि पैसा ईमानदारी का है. फिर क्यों हल्ला मचा रहे हैं भाजपाई? तो क्या सत्येंद्र जैन के मोहल्ले में कोई पकड़ा जायेगा तो उसके लिए जैन जिम्मेदार होंगे?


ईडी की हिरासत में हैं सत्येंद्र जैन


बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) का दावा है कि सोमवार को कोलकाता की कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के मामले में सत्येंद्र जैन, पूनम जैन और उनके सहयोगियों व अन्य व्यक्तियों के घरों में छापेमारी (Raid) की थी. प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया कि छापेमारी के दौरान एजेंसी को 2.82 करोड़ रुपये की नकद राशि और 1.80 किलोग्राम वजन के 133 सोने के सिक्के मिले हैं. बता दें कि, आप नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 30 मई को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 31 मई को ट्रायल कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था. 


ये भी पढ़ें- 


Chhattisgarh: हसदेव जंगल को लेकर आमने-सामने आए भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव, सीएम बोले- पेड़ क्या डंगाल तक नहीं कटेगा 


Maharashtra Police: पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी के बाद नुपुर शर्मा की और बढ़ी मुश्किलें, अब महाराष्ट्र पुलिस ने भेजा समन