Sansad TV News: लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर बनाए गए ‘संसद टीवी’ की शुरुआत हो गई है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संयुक्त रूप से संसद टीवी की शुरुआत की. दिलचस्प बात यह है कि चैनल पर विपक्ष के बड़े नेताओं समेत कई चर्चित चेहरे प्रोग्राम्स को होस्ट करते नज़र आएंगे.


शो होस्ट करने के लिए तैयार हैं थरूर और प्रियंका चतुर्वेदी


संसद टीवी मौजूदा और पूर्व सांसदों की तरफ से होस्ट किए जाने वाले शो की एक सीरीज पेश करने के लिए तैयार है, जिसकी शुरुआत विपक्ष के बड़े नेताओं शशि थरूर और प्रियंका चतुर्वेदी के साथ होगी. शशि थरूर लोकसभा से कांग्रेस के और प्रियंका चतुर्वेदी राज्यसभा से शिवसेना की सांसद हैं.


जानकारी मिली है कि शशि थरूर को प्रतिष्ठित हस्तियों के इंटरव्यू की एक श्रृंखला ‘टू द प्वाइंट’ की मेजबानी करने के लिए कहा गया है.  वहीं प्रियंका चतुर्वेदी अपने शो ‘मेरी कहानी’ में महिला सांसदों का इंटरव्यू लेंगी. कहा जा रहा है कि फिलहाल दोनों शो राजनीति से दूर होंगे.


और कौन-कौन, किस शो को होस्ट करेंगे?


संसद टीवी के आधिकारिक हैंडल की तरफ से किए गए ट्वीट के मुताबिक, पूर्व सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता कर्ण सिंह धर्म पर एक श्रृंखला का नेतृत्व करेंगे जिसका नाम ‘एकम सत’ है. वहीं, थिंक-टैंक नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत 'ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया' शो में 'भारत की विकास कहानी' के बारे में बात करेंगे. सरकार के प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल 'आर्थिक सूत्र' की मेजबानी करेंगे. इस शो में सरकार की नीतियों और आर्थिक रणनीतियों, उनके अंतर्निहित दर्शन और पिछले कुछ सालों में शुरू की गई परियोजनाओं के बारे में बताया जाएगा.


लोकसभा और राज्यसभा टीवी का विलय


बता दें कि इसी साल फरवरी 2021 में लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी के विलय का फैसला लिया गया था और मार्च  2021 में संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति की गई थी.


यह भी पढ़ें-


Coronavirus Update: देश में 4 दिन बाद फिर 30 हजार से ज्यादा आए नए कोरोना मामले, 24 घंटे में 431 की मौत


Explained: कोरोना से पहले और बाद में देश के कुछ प्रमुख क्षेत्रों में क्या बदला है, जानिए